क्या सच में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’ और ‘टप्पू’ रिलेशनशिप में हैं? जानिए सच्चाई!

Babita Ji And Tappu Are Head Over Heels In Love: सोनी सब का सबसे मशहूर कॉमेडी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबिता जी (Babita Ji) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) वैसे तो हमेशा किसी न किसी बात पर चर्चा में रहती है।परन्तु बबिता जी (Babita Ji) अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फिर से सुर्ख़ियों में आ गयीं हैं। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया में बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता और शो में ‘टप्पू’ का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) के रिश्ते और और नजदीकियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

बबिता जी से चल रहा है टप्पू का अफेयर!

Babita Ji And Tappu Are Head Over Heels In Love

ई टाइम्स में छपी रिपोर्ट की मानें तो मुनमुन दत्ता और राज एक दूसरे को पसंद करते हैं और एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर भी हर कोई इस बात से वाकिफ है कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज के बीच जरूर कुछ न कुछ चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता और राज अनादकट (Raj Anadkat) के रिश्ते की जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी है। सोर्स के अनुसार यह लव स्टोरी काफी पुरानी है और दोनों ही अपने इस रिश्ते की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। कोई सेट पर उनका मजाक नहीं उडाता है, और दोनों ही सेट पर एक-दूसरे के साथ काफी वक़्त बिताते हैं।

9 साल छोटे हैं राज अनादकट मुनमुन दत्ता से 

Babita Ji And Tappu Are Head Over Heels In Love

राज अनादकट मुनमुन दत्ता से 9 साल छोटे हैं। जहाँ राज अनादतकट अभी सिर्फ 24 साल के हैं तो वहीँ वहीं मुनमुन दत्ता 33 साल की हैं। हालांकि अपने रिलेशनशिप की खबर पर अभी दोनों का कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि मुनमुन दत्ता साल 2008 से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुडी हुइ हैं तो वहीँ राज अनादतकट ने 2017 में शो कोई ज्वाइन किया था। उन्होंने शो में ऐक्टर भव्या गांधी की जगह पर एंट्री मारी थी।

राज अनादतकट और मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया में भी रहते हैं एक्टिव 

Babita Ji And Tappu Are Head Over Heels In Love

बता दें कि राज अनादतकट और मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोस फैंस के साथ शेयर करने से नहीं चूकते हैं। मुनमुन दत्ता काफी समय से शो में नहीं थी परन्तु कुछ समय पहले ही उन्होंने शो में फिर से वापसी की है। अपने एक वीडियो में कॉन्ट्रोवर्सी में फसने के बाद मुनमुन शो में नजर नहीं आयी थी। हालांकि उन्होंने इस विवाद के लिए सोशल मीडिया पर माफ़ी भी मांग ली थी।

Leave a Comment