Armaan Malik Aashna Shroff Engagement: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों मे हैं, दरअसल बॉलीवुड की कोई फिल्मों में एक से बढ़कर एक रोमांटिक सॉन्ग में अपनी आवाज देने वाले अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ के साथ सगाई कर ली है, लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार 22 अक्टूबर को इन्होंने अपने परिवार और करीबियों के सामने इन्होंने सगाई कर ली।
अरमान-आशना की हुई सगाई!
अपनी रिंग सेरेमनी की तस्वीरें अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें यह जोड़ी कमाल लग रही है। बता दे सिंगर अरमान मलिक ने अगस्त के महीने में आशना श्रॉफ को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था, इसके बाद उनकी एक म्यूजिक एल्बम भी आई और इसमें इन्होंने अपने उस प्रपोजल की वीडियो को शेयर किया।
अब वहीं इन्होंने इंतजार को खत्म करते हुए सगाई कर ली है और रिंग सेरेमनी की झलकियां इन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी हैं, इन तस्वीरों में अरमान मलिक और Aashna Shroff कपल गोल्स दे रहे हैं और दोनों एक-दूसरे को प्यार भरा लिप किस करते नज़र आ रहे हैं।
View this post on Instagram
अरमान और आशना के लुक की बात करें तो आपको बता दे कि उस दौरान अरमान मालिक ऑफ-व्हाइट शूट में नज़र आ रहे है, वहीं आशना ने भी व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई है, एक्ट्रेस की ये साड़ी रेड फूल से प्रिंटेड है, इस साड़ी के साथ इन्होंने ब्लैक ब्लाउज पेयर किया है, जहां वाइट सूट में अरमान मलिक काफी हैंडसम लग रहे हैं, तो वही आशना श्रॉफ इस प्रिंटेड साड़ी में बेहद ब्यूटीफुल लग रही है।
अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की रिंग सेरेमनी की फोटो!
जानकारी के लिए आपको बता दे कि अपनी इस रिंग सेरेमनी की फोटोस को अरमान मलिक ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया है और उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है, इन फोटोस पर अब तक लाखों लक आ चुके हैं. वही कमेंट में फैंस और तमाम सेलेब्स सगाई के लिए मुबारकबाद दे रहे हैं। बता दें अरमान मलिक को इंस्टाग्राम पर 14.3 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
कौन है आशना श्रॉफ! (Who Is Aashna Shroff)
बता दे आशना श्रॉफ एक यूट्यूबर ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग को लेकर काफी चर्चाओ में रहती है ये फैशन, ट्रैवलिंग और वेलनेस के ब्लॉग बनाती हैं। आशना अपने ब्लॉग वीडियो को यूट्यूब पर Aashna Shroff नाम के अपने ऑफिशल चैनल पर अपलोड करती हैं और वहां उनके 187k से भी ज्यादा फॉलोअर हो रहे हैं।
Aashna Shroff Instagram – Click Here
ये भी देखे – Gauhar Khan: ‘हाथ पड़कर करने लगा था ये हरकत’ गौहर खान ने किया बड़ा खुलासा! खोलें सुपरस्टार के राज?