जानिए कौन हैं Aryan Khan की दीवानी, ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस
हम आपको बता रहे है की सजल अली(Sajal Ali), आर्यन खान की दीवानी है। सजल अली पाकिस्तानी सिनेमा का जाना माना नाम हैं। 17 जनवरी 1994 को सजल का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। उनके पिता का नाम सईद अली है और वह बिजनेसमैन है।
उनकी मां का नाम राहत था। वह एक होममेकर थीं, साल 2017 में उनका निधन कैंसर के कारण हो गया था। सजल के एक बहन और एक भाई है। एक छोटी बहन सबूर अली, जो एक्ट्रेस हैं, और एक भाई अली सईद। बताया जाता है कि सजल अली के पिता ने उनकी मां को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। सबूर ने बताया था कि पहले वह पिता से नाराज थीं, लेकिन अब अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।
जानिए सजल अली ने, Aryan Khan की फोटो कहा शेयर की-
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sajal Ali इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। सजल ने कुछ दिन पहले शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसी के साथ उन्होंने आर्यन के लिए अपना प्यार जताते हुए हार्ट इमोजी शेयर की था। सजल का इतना करना ही फैंस को उत्साहित करने के लिए काफी था।
View this post on Instagram
साल 2009 में सजल अली (Sajal Ali) ने फिल्मी जगत में कदम रखा था. इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सजल अली को एक्टिंग की दुनिया में पहचान ‘ मेह्मूदाब्द की मालकिन से मिली’. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया। सिर्फ इतना ही नहीं, साल 2017 में बॉलीवुड फिल्म ‘मॉम’ में भी सजल अली नजर आई थीं।
ये भी पढ़े – भूल कर भी मत करना ये 7 काम बन सकतें हैं ब्रेन स्ट्राक का कारण