आर्यन खान : क्या आर्यन खान को मिल गयी क्लीन चिट्ट क्या बोले समीर वानखेड़े जानते है।

आर्यन खान : क्या आर्यन खान को मिल गयी क्लीन चिट्ट क्या बोले समीर वानखेड़े :- 

ड्रग्स मामले में NCB ने सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट्ट मिल गयी है। पुलिस चार्जशीट में उन का नाम नहीं है ड्रग्स केस में NCB ने 2 ओक्टूम्बर को आर्यन खान को किया गया था गिरफ़्तार खान के क्लीन चिट्ट मिलने के बाद वानखेड़े सवालों से बचते हुए नजर हा रहे थे उन्होंने यह भी कहा की मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। में NCB में नहीं हु NCB अधिकारियो से बात करो 

आर्यन खान का ड्रग्स मामले से बड़ा फैसला आया है मामले की जांच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने खान ने क्लीन चिट दे दी है। खान के क्लीन चिट्ट मिलने के बाद वानखेडे सवालों से बचते हुए नजर आये यह भी बोलै है की माफ़ करे मेरे पास कोई शब्द नहीं है कहने के लिए। मामला सामने आते ही। महाराष्ट्र में जमकर विवाद खड़ा हो गया था। 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्लीन चिट्ट NCB बोली कोई सबूत नहीं है :- 

शाहरुख खान के सुपुत्र के लिए गुड न्यूज़ है। आर्यन खान के बेटे को क्लीन चिट्ट मिल गयी है। बता दे की आर्यन को पिछले साल ड्रग्स केस में ग्रिफ्तार गया था। करीब 6 महीनें बाद आर्यन खान समेत 6 लोगो को NCB ने  क्लीन चिट्ट दे दी है। आपको एक बार फिर से बता दे की आर्यन खान के साथ साथ 19 लोगो को NCB टीम द्वारा गिरिफ्तार किया गया था।

एनसीबी बयान में कहा हे कि गुप्त सुचना के आधार पर एनसीबी वानखेड़े के नेत्तृव में 2 oct 2021 में रेड मारी थी और विक्रांत, इश्मित, अरबाज, आर्यन और गोमित को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर, जबकि नूपुर, मोहक और मुनम को कॉर्डेलिया क्रूज पर पकड़ा था। आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों पास से ड्रग्स मिले थे।

शुरुआत में एनसीबी मुंबई ने मामले की जांच की बाद में मामले की जांच के लिए दिल्ली में एनसीबी मुख्यालय की तरफ से संजय कुमार सिंह, डीडीजी (ऑपरेशन) के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। 11 नवंबर, 2021 को मामले की जांच एसआईटी ने अपने हाथ में ले ली थी।

इस मामले में आर्यन खान के अलावा 19 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। दो को छोड़कर सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर थे।लेकिन अब रिपोर्ट आने के बाद शाहरुख खान के बेटे के ऊपर से लगा इंजाम से छुटकारा मिल गया है। NCB के पास किसी भी प्रकार के सबूत नहीं होने के कारण इन को क्लीनचिट्ट दे दी है 

यह भी पढ़े – द कपिल शर्मा शो’ हुआ बंद जाने इसकी पूरी सच्चाई क्या अब कोई नया शो लायेंगे क्या जानते है आप।

Leave a Comment