Atal Pension Yojana: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देश के जरूरतमंद नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तरह-तरह की योजनाएं चला रही हैं, इन योजनाओं के तहत किसी को पैसा तक किसी को रोजगार दिया जाता है, इन्हीं योजनाओं के बीच केंद्र सरकार द्वारा Atal Pension Yojana चलाई जा रही है,
इस योजना का रिटायरमेंट के बाद बेहद फायदा देखने को मिलता है। अटल पेंशन योजना उन लोगों के लिए शानदार है जो बुढ़ापे में अपने द्वारा निवेश किए गए पैसों से आराम की जिंदगी बिताना चाहते हैं। अगर आप 18 साल के हो गए हैं तो आपको Atal Pension Yojana के बारे में जरूर जानना चाहिए।
(What is Atal Pension Yojana?) अटल पेंशन योजना क्या है?
अटल पेंशन योजना (APY) केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक पेंशन योजना है, जो असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन की सुविधा प्रदान करती है। यह योजना काफी लाभदायक है और इसमें आप केवल एक चाय के कप के पैसे से निवेश शुरू कर सकते हैं, और रिटायर होने के बाद हर महीने 5 हज़ार रुपये तक की पेंशन हासिल कर सकते हैं।
कितने से शुरू करें अटल पेंशन योजना में निवेश!
यदि आप Atal Pension Yojana में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप 18 साल के हैं तो आप इसमें केवल साथ रुपए प्रतिदिन से निवेश कर सकते हैं, ऐसे में आपके 1 महीने में 210 रुपये इन्वेस्ट होंगे, यह आपको निरंतर तब तक करना होगा
जब तक आपकी आयु 60 वर्ष नहीं हो जाती, हालांकि जब आपकी आयु 60 वर्ष हो जाएगी तो आपको 5 हज़ार रुपये महीना पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। हालांकि अगर आप थोड़ी देर से इस योजना में निवेश करना चाहते हैं, यानी अगर मान लीजिए कि 25 साल की है तो आपको इसमें 376 महीना निवेश करना होगा,
वही 30 की उम्र में 577 रुपये और आग आप 35 साल के है तब आपको इसमे 902 रुपये मासिक निवेश करना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक के भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा।
कैसे करें (Atal Pension Yojana) अटल पेंशन योजना में निवेश?
बता दे अटल पेंशन योजना में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें आवेदन करना होगा, इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन करवा सकते हैं, इस दौरान आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NDSL) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा, यहां से आपको पेंशन का आवेदन फॉर्म लेकर उसे अच्छी तरह से भरकर जमा करवाना होगा।
ये भी पढ़े – Sunny Deol Unseen Story: सनी देओल की अनसुनी कहानी, देख कर हो जाओगे हैरान