मार्वल स्टूडियोज की फ़िल्म Avengers Endgame के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा। यह फ़िल्म मार्वल के द्वारा बनाई गई सब तक की सबसे बड़ी फिल्म हैं। एवेंजर्स एन्डगेम साल 2019 में रिलीज हुई थी, इस फ़िल्म में एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के आगे की कहानी बताई गई थी। एवेंजर्स इंफीनिटी वॉर में थानोस इंफिनिटी स्टोन्स को कलेक्ट करता हैं, अंत मे थॉर उसे जबरदस्त घाव जरूर देता हैं लेकिन वह अपने उद्देश्य पूरे यूनिवर्स की दुनिया की आधि जनसँख्या को वाइपआउट करने में सफल हो जाता हैं। इसके बाद एवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame in Hindi) में एवेंजर्स टाइम में पीछे जाकर स्टोन्स को कलेक्ट करके वाइपआउट हुए लोगो को वापस लाने में सक्षम हो जाते हैं। इस लेख में हम आपको Avengers Endgame से सम्बंधित कुछ रोचक फैक्ट्स बताने वाले हैं।
Avengers Endgame in Hindi : जाने एन्डगेम से सम्बंधित कुछ जबरदस्त फैक्ट्स
अगर आप भी मेरी तरह मार्वल स्टूडियोज के फैन हो तो इस बजट में कोई दो राय नहीं हैं कि एवेंजर्स एंडगेम आपकी पसन्दीदा फिल्मो में से एक होगी। लेकिन इस फ़िल्म से जुड़ी हुई काफी सारी ऐसी रोचक बातें हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा, तो चलिये जानते हैं Avengers Endgame in Hindi के Facts के बारे में।
Fact 1 : दुनिया की दूसरी सबसे अधिक कमाने वाली फिल्म हैं एवेंजर्स एन्डगेम
रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही एन्डगेम दुनिया की सबसे अधिक कमाने वाली 10 फिल्मों में शामिल हो गई थी। इसके बाद एन्डगेम दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गयी। कुछ महिनो के लागेर कलेक्शन और एक सेकंड रिलीज के बाद यह Avatar को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे अधिक कमाने वाली फिल्म बन गयी लेकिन हाल ही में अवतार को चीन में दोबारा रिलीज किया गया तो Avatar वापस से नम्बर एक पर आ गयी। अब Endgame दुनिया की सबसे अधिक कमाने वाली फिल्म हैं। इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 2.79 बिलियन डॉलर्स का कलेक्शन किया था।
Fact 2 : भारत मे सबसे अधिक कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म हैं एन्डगेम
पिछले कुछ सालो से भारत मे हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा हैं। हॉलीवुड फिल्मों में मार्वल को फिल्मो को भारत मे सबसे अधिक पसंद किया जाता है। यह फिल्म देश मे लोकल लैंग्वेजेस जैसे कि हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होती हैं। Endgame को लेकर भारत मे इतनी ज्यादा एक्साइटमेंट थी कि ऑनलाइन टिकट आने के कुछ समय बाद ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो फूल हो चुके थे और फर्स्ट डे के लिए टिकट मिलना तक मुश्किल हो रहा था। विकिपीडिया के अनुसार फ़िल्म ने भारत मे 446 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह फ़िल्म भारत मे सबसे अधिक कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म और सबसे अधिक कमाने वाली छठी फिल्म हैं।
Fact 3 : Endgame का पहला सीन शूट हुआ था Avengers Infinity War के लिये
अगर आप Avengers Endgame मेरी तरह कई बार देख चुके हो तो आपको याद होगा की एवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame in Hindi) फिल्म की शुरुआत जेरेमी रेनर यानी की होकाई के एक सीन से हुई थी। इस सीन में होकाई अपने परिवार के साथ होता है और अपनी बेटी को निशाना लगाना सीखा रहा होता हैं लेकिन अचानक से उसका पूरा परिवार गायब हो जाता हैं। यह सीन फ़िल्म की शुरुआत के लिए सटीक हैं क्युकी कहानी Infinity War के बाद कंटीन्यू की जा रही हैं लेकिन असलियत में यह सीन Infinity War के अंत में डालने के शूट हुआ था जिसे बाद में होकाई को लेकर एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए Endgame की शुरुआत में डाल दिया।
Fact 4 : वीएफएक्स का इस्तेमाल करके घटाया गया था टोनी स्टार्क (Robert Downet Jr) का वजन
अगर आपने Avengers Endgame in Hindi देखी हैं तो आपको Tony Stark यानी कि Iron Man का स्पेस सीन तो याद होगा। Infinity War के बाद आयरन मैन स्पेस में फस जाता है जिसे बाद में Captain Marvel बचा लेती हैं, लेकिन Tony Stark जब स्पेस में रहता हैं तो उसके वजन में कमी साफ दिखती हैं। Avengers Endgame के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही Tony Stark की इस वजन में आई कमी को देखा जा सकता है। Twitter और Reddit आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जिस तरह से फैंस जिस तरह के बयान दे रहे थे, लग रहा था कि रोबर्ट ने वजन घटाया हैं लेकिन असलियत में यह वीएफएक्स का कमाल था।
Fact 5 : एक्टर्स को दी गयी थी Code Blue (नकली) स्क्रिप्ट
Avengers Infinity War और Avengers Endgame दोनो ही मार्वल की सबसे बड़ी फिल्मो में से एक थी तो ऐसे में मार्वल इन दोनो ही फिल्मों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहता था। यही कारण था कि रूसो ब्रदर्स के द्वारा Endgame की दो स्क्रिप्ट तैयार की थी जिसमे से ओरिजिनल स्क्रिप्ट का नाम कोड रेड था जो रॉबर्ट डॉउनी जूनियर और क्रिस इवान्स सहित केवल कुछ एक्टर्स को दो गयी थी, बाकी सभी एक्टर्स को Code Blue यानी को नकली स्क्रिप्ट दी गयी थी। Code Blue Script भी लगभग वही Script थी लेकिन उसमें कुछ बदलाव थे। यह Spoilers से फैंस को बचाने के लिए किया गया था।
तो कैसे लगे आपको Avengers Endgame in Hindi से जुड़े यह फैक्ट्स? कमेंट करके जरूर बताये।