Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: पूरी दुनिया के रचनाकार और संसार के दुःख हर्ता मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या को आखिर न्याय मिल चुका है। अरबों लोग को उनके भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर का इंतजार कर रहे हैं। भाजपा सरकार के अंतगर्त इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 अगस्त के विशेष मुहूर्त में राम मंदिर का भूमि पूजन करने वाले है।
हर कोई यह जानना चाहता है कि राम मंदिर निर्माण के बाद कैसा दिखेगा? सालों से जिस मुद्दे पर राजनीति चल रही है आखिरकार वह मुद्दा सुलझ चुका है। मंदिर वही बन रहा है जहाँ दावा किया गया था। लेकिन यह मंदिर दिखेगा कैसा? इस सवाल का जवाब देने की कोशिश राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने की है।
ट्रस्ट ने शेयर की सैंपल मॉडल की तस्वीरें
दरअसल हाल ही में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर राम जन्मभूमि मंदिर के प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों से यह पता लग रहा है कि आखिर निर्माण के बाद मंदिर कैसा दिखेगा? इस मंगलवार को ट्रस्ट ने यह तस्वीरें साझा की है। तस्वीरों को साझा करते हुए यह भी लिखा है कि ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर विश्व में भारतीय स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण होगा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर भव्यता और दिव्यता की अद्वितीय कृति के रूप में विश्व पटल पर उभरेगा’।
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर विश्व में भारतीय स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण होगा।
जन्मभूमि मन्दिर के प्रस्तावित मॉडल के कुछ चित्र।
Shri Ram Janmbhoomi Mandir will be a unique example of Indian architecture.
Here are some photos of the proposed model.
जय श्री राम! Jai Shri Ram! pic.twitter.com/8kJ4qEYah2
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 4, 2020
साढ़े तीन साल में बनेगा राम मंदिर
5 अगस्त को भूमि पूजन होने के बाद करीब साढ़े 3 साल के बाद यह राम मंदिर बनकर तैयार होगा। शुरुआत में राम जन्मभूमि मंदिर की ऊंचाई 128 फिट तय की गयी थी लेकिन बाद में इसे बढाकर 161 फिट कर दिया गया। वहीं पहले मंदिर के गर्भ गृह में तीन गुंबद बनाने की बात की गई थी लेकिन अब यहां पांच गुंबद बनाए जाएंगे।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर भव्यता और दिव्यता की अद्वितीय कृति के रूप में विश्व पटल पर उभरेगा।
मन्दिर के आंतरिक और बाह्य स्वरूप के कुछ और चित्र।
Shri Ram Janmbhoomi Mandir will be the manifestation of divinity and grandeur.
Some more pictures of the proposed structure. pic.twitter.com/dbwlqRbQS9
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 4, 2020
45 एकड़ का होगा राम कथा कुंज
ट्रस्ट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह पता लगा है कि अयोध्या के राम मंदिर में 4 दरवाजे और 3 तल होंगे। यह चार द्वार चारों दिशाओं में खुलेंगे। मंदिर के परिसर में धर्मशाला बनायी जाएगी और साथ में एक गौशाला बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया है। अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए कई सालों से पत्थर इकट्ठा करके रखे गए है जिन्हें निर्माण के समय काम में लिया जाएगा। इन पुरानें पत्थरों की सफाई भी की जाएगी जिसका बेड़ा एक दिल्ली की कम्पनी को दिया गया है।
नरेंद्र मोदी करेंगे भूमिपूजन
जिनके कार्यकाल में राम मंदिर बनने जा रहा है उनका राम मंदिर के भूमिपूजन में आना आवश्यक है। दरअसल भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर की भूमिपूजन में ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित किया गया था और प्रधानमंत्री 5 अगस्त यानि आज राम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन के लिए अयोध्या पहुंचने वाले हैं। उनके स्वागत के लिए 5100 कलश भी तैयार किए गए हैं।
राम मंदिर भूमिपूजन एक विशेष मुहूर्त पर किया जाएगा जो की मध्याह 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन को अयोध्या, काशी और वाराणसी के पुजारियों के द्वारा किया जाएगा।