#BabaKaDhaba Is Trending On Twitter: कमाई से अधिक लागत लगा रहे थे 80 साल के बुजुर्ग, वीडियो वायरल होने से चल उठा बिजनेस

#BabaKaDhaba Is Trending On Social Media, Know Why: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल (BabaKaDhaba viral Video) हुआ था जो की दिल्ली में मालवीय नगर में एक ढाबा चलाते थे। कोरोना के कारण पैदा हुई विपरीत स्थितियों की वजह से उनका बिजनेस नहीं चल रहा था और वह अपने बिजनेस में जितना भी लगा रहे थे वो वापस भी नहीं आ पा रहा था। वो एक छोटे स्तर के खाद्य व्यवसायी थे जो की बाबा का ढाबा नाम से दुकान चलाते थे। एक फ़ूड व्लोगर ने यूट्यूब पर उनकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी। इसके बाद कुछ घण्टो में ही उनकी दुकान पर धड़ल्ले से ग्राहक आने लगे।

BabaKaDhaba Is Trending On Twitter

Baba Ka Dhaba In Delhi Malviya Nagar: मालवीय नगर में सालो से चला रहे थे ढाबा

बता दें कि 80 साल के बुजुर्ग और उनकी पत्नी 1987 के समय से मालवीय नगर में ढाबा चला रहे थे। उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। खुद के साथ उन्हें अपने परिवार के अन्य सदस्यों का पेट पलना होता था। कोरोना के कारण पैदा हुई विपरीत स्थितियों में भी वह अपनी खाद्य सामग्री में कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना चाहते थे। जिस वजह से उनकी कमाई उनकी लागत को भी कवर नहीं पा रही थी। वायरल वीडियो में बुजुर्ग रोते हुए भी दिखे। इस वीडियो को देश के बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शेयर किया है।

#BabaKaDhaba Trends On Twitter: बाबा के चेहरे पर मुस्कान लाया यूट्यूबर

बाबा कांटा प्रसाद और बदामी देवी सालों से ढाबे को चला रहे थे। पिछले कुछ समय से उनका धंधा बिल्कुल मंदा रहा था, जिसकी वजह से उन्हें गुजारा करने में भी दिक्क्त आ रही थी। स्वाद ऑफिसियल नाम के यूट्यूब चैनल से गौरव वसन ने यूट्यूब पर ‘बाबा का ढाबा’ की वायरल वीडियो अपलोड की। अपलोड होने के कुछ समय बाद ही यूट्यूब के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगी। कुछ समय में ही बाबा की दुकान पर जमकर ग्राहक आना शुरू हो गए जिससे कि उनका धंधा चल उठा।

BabaKaDhaba Viral Video: जानें वायरल वीडियो पर देश की बड़ी हस्तियों ने क्या कहा?

गौरव वसन के द्वारा बनाई गई वीडियो के वायरल होने के बाद बाबा के ढाबे पर काफी सारे न्यूज़ रिपोर्टर के साथ देश के कई बड़े यूट्यूबर जैसे की हर्ष बेनीवाल और उनकी टीम और सिंगर रफ्तार भी पहुंचे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग जमकर शेयर करने लगे और यहां तक कि ट्विटर पर बाबा का ढाबा हैशटेग (Hashtag #BabaKaDhaba) ट्रेंड करने लगा। अभिनेत्री रवीना टंडन ने बाबा का ढाबा पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ‘जो भी यहां खाना खाने जाए मुझे तस्वीर भेजें मैं उस पर स्वीट रिएक्ट करूंगी’।

हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता के साथ एक्सट्रैक्शन नाम की नेटफ्लिक्स फिल्म में नजर आए रणदीप हुड्डा ने बाबा का ढाबा पर कहा की ‘अगर आप दिल्ली में हैं तो जरूर जाए! बाबा का ढाबा’। सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी बाबा का ढाबा पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में’। अभिनेता सुनील शेट्टी लिखते हैं कि ‘मुस्कान को वापस लाने में मदद कीजिए और अपने पड़ोसी दुकानदारों का भी ध्यान रखिए’।

Leave a Comment