Bachchan Family – अमिताभ बच्चन के परिवार के रिश्ते जुड़ सकते हैं खान परिवार के | Amitabh Bachchan | Shahrukh Khan |

बच्चन परिवार – आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के 90s के अभिनेता अमिताभ बचन के बारे में जिन्हें बिग-बी के नाम से भी जाना जाता है। अमिताभ बच्चन आये दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। हाल ही में सूत्रों से कुछ बातें पता चली है की बच्चन परिवार का सम्बन्ध शाहरुख़ खान के परिवार से बन सकता है। बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार में जल्द ही बजने वाली है शहनाईयां। 

Bachchan Family – क्या सुहाना खान की होने वाली है शादी ?

खबर सामने आई है कि शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन का परिवार आपस में जुड़ने वाला हैं। आपको बता दें की शाहरुख़ खान एक काफी लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हे किंग खान के नाम से भी जाना जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म यह न्यूज़ काफी तेजी से वायरल हो रही है इस वक्त अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान दोनों ही सुर्खियों का पत्र बने हुए हैं। सुहाना खान और अगत्स्य की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके चलते दोनों के रिश्ते की बाते भी सामने आ रही हैं।

Bachchan Family

यह भी पढ़ें – Brahmastra trailer  | रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर |

Bachchan Family – जानें अमिताभ बच्चन किस तरह से जुड़ने वाले हैं खान परिवार से –

आपको बता दें कि सुहाना खान जो की शाहरुख़ खान की बेटी है और इनके भाई का नाम आर्यन खान है जो हाल ही में ड्रग्स के मामले में काफी ट्रोल हुए थे। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सुहाना खान और अंगत्स्य एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। सुहाना खान और अंगस्त्य एक दूसरे को बहुत पसंद करते हैं। इन दोनों को कई बार साथ में देखा भी गया है। इन दोनों की आये दिन एक साथ की फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है जो इनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती है और उन पर ढेरों सारे लाइक्स और कमैंट्स भी आते हैं।

Bachchan Family

जानें अंगत्स्य और सुहाना खान की लव केमिस्ट्री के बारे में –

आपको बता दें अंगत्स्य अमिताभ बच्चन के नाती हैं। सुनने में आ रहा है की अंगस्त्य नंदा और शाहरुख़ खान की लाडली बेटी सुहाना खान दोनों की नजदीकियां बढ़ रही हैं। जिसके चलते अनुमान लगाए जा रहे है कि जल्दी दोनों की शादी हो सकती है और घर में शाहनाईयां बज सकती हैं। लेकिन उनके फैंस जानना चाहते हैं की क्या अंगत्स्य और सुहाना के बीच किसी टाइप का कोई रिलेशन है और अगर है तो यह दोनों इस बात का खुलासा कब करने वाले हैं। हम ख़बरों को देखते हुए चलें तो यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान सम्बन्धी भी बन सकते हैं। 

Leave a Comment