Stock Market Magic : महज एक साल में 405 रुपये से 2899 रुपये तक पहुची इस Stock की कीमत

स्टॉक मार्केट को भारत में एक बेहद ही विशेष नाम से जाना जाता हैं जो हैं ‘लीगल सट्टा’। इसका एक मुख्य कारण इसका स्थिर ना होना हैं। हो सकता है आज आप एक लाख लगाओ और कल 50 हजार रह जाये या फिर आज 50 हजार लगाओ और कल 1 लाख हो जाये। स्टॉक मार्केट में अगर रिसर्च करके क्वालिटी स्टॉक्स पर पैसा ना इन्वेस्ट किया जाए तो प्रॉफिट आपकी किस्मत पर ही डिपेंड करता हैं। कुछ स्टॉक्स मात्र एक साल में इतना शानदार रिटर्न दे देते हैं कि निवेशकों को मजा आ जाता हैं। आज हम एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बात करेंगे जिसकी कीमत पिछले साल 405 रुपये थी और आज 2899 रुपये हो गयी।

Stock Market का Magic : एक साल में 405 से 2899 रुपये पहुची Balaji Amines के शेयर की कीमत

शेयर मार्केट में प्रॉफिट और लॉस का पूरा खेल कम्पनी के स्टॉक्स की डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता हैं। जब स्टॉक्स की सप्लाई अधिक होती है और डिमांड कम होती है तब कीमत घटती है और जब सप्लाई कम होती है वह डिमांड अधिक होती है तब कीमत बढ़ती है। यह दोनों बातें कंपनी को हो रहे प्रोफिट व किसी अन्य कारणवश कंपनी के हाइप में आने एयर कम्पनी के शेयर्स की डिमांड बढ़ने से हो सकती हैं। ऐसा ही हुआ Balaji Amines के साथ! पिछले साल 27 मई को Balaji Amines के शेयर की कीमत 404.6 रुपये थी और 27 मई 2021 की को शेयर की कीमत 4899.10 रुपये थी।

अगर सरल भाषा में बात की जाए तो Balaji Amines ने शेयर बाजार में पिछले साल से लेकर अब तक 614.37 प्रतिशत व्रद्धि प्राप्त की हैं। अगर इसे सरल भाषा में समझा जाए तो अगर आप पिछले साल 27 मई को बालाजी एमएनएस के शेयर में 5 लाख रुपये निवेश करते तो इस साल आपके 5 लाख रुपये 35.82 लाख रुपए में बदल चुके होते हैं। केवल इस साल की शुरुआत से ही इस शेयर ने 212.6 प्रतिशत उछाल प्राप्त किया हैं। कंपनी ने मार्च 2021 में खत्म हुए क्वार्टर में 84.5 करोड रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया है।

तो देखा आपने किस तरह से शेयर बाजार में आप कितना अधिक प्रॉफिट कमा सकते हो। कई बार यह प्रॉपर्टी सबसे अधिक रेवेन्यू देने वाले व्यवसायों से भी अधिक हो सकते हैं।

Leave a Comment