Site icon NewsRaja

Bawaal Movie: सिनेमाघरों की जगह सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी वरुण धवन स्टारर बवाल, इस तारीख से देख सकेंगे फिल्म!

Bawaal Movie: सिनेमाघरों की जगह सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी वरुण धवन स्टारर बवाल

Bawaal Movie: सिनेमाघरों की जगह सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी – बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और एक्ट्रेस जहान्वी कपूर की आगामी फिल्म ‘बवाल’ को लेकर काफी बज़ बना हुआ है। यह एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसमें वरुण धवन और जहान्वी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे, रविवार 9 जुलाई को एक ग्रैंड इवेंट के दौरान फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।

 

फिल्म का ट्रेलर दुबई में आयोजित किए गए एक ग्राउंड इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया, इस दौरान फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ-साथ जहान्वी और वरुण धवन भी नजर आए।

 

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म के मेकर्स ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की गई है और इसका काम काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। फिल्म के हर एक किरदार को काफी बारीकी से तैयार किया गया है जिसकी वजह से पूरी फिल्म में चारों तरफ बवाल ही बवाल देखने को मिलने वाला है।

 

 

Bawaal Movie की कहानी –

 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म में वरुण धवन अज्जू भाई का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए कुछ भी कर सकता है, जबकि जहान्वी कपूर एक हिस्ट्री की टीचर का रोल प्ले कर रही हैं, यह इस फिल्म में अपनी पहचान छुपाती दिख रही हैं, दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है जिसके बाद यह शादी कर लेते हैं, फिल्म की कहानी में दूसरे विश्व युद्ध को भी दिखाया गया है।

 

फिल्म Bawaal Movie कब होगी रिलीज –

 

बवाल फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा पार्थ सिद्धपुरा, सतेंदर जोशी और गुंजन जोशी भी नजर आने वाले हैं। बता दे फिल्म के मेकर्स ने इसे सिनेमाघरों की जगह सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने का फैसला किया है। यह फिल्म 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

 

ये भी पढ़े – Mouni Roy: बरसात के मौसम में मौनी रॉय ने दिए सिजलिंग पोज, सोशल मीडिया पर लगाया बोल्डनेस का तड़का

Exit mobile version