Honey Rose की खूबसूरती के कायल हुए लोग, गुलाबी लहंगे में गुलाब की तरह प्यारी लगी एक्ट्रेस! 

Honey Rose की खूबसूरती के कायल हुए लोग, गुलाबी लहंगे में गुलाब की तरह प्यारी लगी एक्ट्रेस! 

Honey Rose: साउथ एक्ट्रेस हनी रोज अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं, 32 साल की हनी रोज ने अब तक कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और उनके काम को हमेशा प्यार मिला है, बता दे एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करके अपनी फैन फॉलोइंग में इजाफा करती रहती हैं। 

गुलाबी लहंगे में हनी रोज ने शेयर की तस्वीरें! 

अभी हाल ही में हनी रोज (Honey Rose) ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की है जो इंटरनेट पर कहर बरपाती नजर आ रही है। इन फोटोस में एक्ट्रेस का गजब का लुक देखने को मिल रहा है और उनकी ब्यूटी पर हर कोई अपनी जान देने लिए तैयार हो गया है। 

Also Read  एलिना फर्नांडिस का कातिल लुक देखने के बाद आप लोग भी होने वाले हो हैरान 

गुलाबी लहंगे में हनी रोज ने शेयर की तस्वीरें! 

बता दे हनी रोज के हालिया फोटोज़ में (Honey Rose Latest Pic) देखने को मिल रहा है कि इन्होंने पिंक कलर का एक बेहद ही प्यारा लहंगा पहना हुआ है, जिसका ब्लाउज काफी डीपनेक है और एक्ट्रेस इस दौरान अपना कलीवेज लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं, एक्ट्रेस ने इस हेवी ड्रेस के साथ मैचिंग के स्टोन से जुड़ी ज्वेलरी कैरी की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Honey Rose (@honeyroseinsta)

हनी के कानों में भी मैचिंग इयररिंग्स है और लिपस्टिक और माथे पर बिंदी भी मैचिंग की है। इस दौरान इन्होंने अपने बालों को बन में बंधा हुआ है और लाइट मेकअप के साथ इस गॉर्जियस लुक को कंप्लीट किया है। 

Also Read  Tanjin Tisha Viral Video: सोशल मीडिया पर लीक हुआ तंजिन तिशा का MMS Video, एक्ट्रेस से तोड़ी चुप्पी, कहा ये वीडियो… 

हनी रोज का ये ऑल पिक लुक बेहद ही खूबसूरत है और एक्ट्रेस इसमें एकदम गुलाब की पंखुड़ियों की तरह प्यारी लग रही हैं। हनी रोज की इन फोटोस को देखने के बाद फैंस उन पर बेहद प्यारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और हर कोई उन पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहा है। 

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें! 

बता दे इन फोटोस को हनी रोज ने (Honey Rose Instagram) अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और इन्हे 2.28 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अब तक पसंद किया है, बता दे हनी रोज के इंस्टाग्राम पर पूरे 4 मिलियन फॉलोअर हो चुके हैं।

Also Read  Ukraine के लिए US $800 मिलियन सैन्य सहायता package में क्या है? विवरण यहाँ

Honey Rose Instagram

 ये भी देखे –  Honey Rose Top 10 Photos: हनी रोज की इन फोटो को देखकर आप भी हो जाओगे उनके दीवाने, खूबसूरती और हॉटनेस का दूसरा नाम है Honey Rose 

Leave a Comment