Beauty Khan Income: ब्यूटी खान की कमाई जान के हो जाएंगे आप भी हैरान, जानिए कितना कमाती है ब्यूटी खान
आज सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां कोई भी इंसान अपना टैलेंट दिखा कर पैसा कमा सकता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, युटुब जैसे प्लेटफार्म पर कोई भी अपनी वीडियो बनाकर सेलिब्रिटी बन सकता है और वहां से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकता है। सोशल मीडिया से फेमस होने वाले लोगों में एक नाम आता है कोलकाता की रहने वाली ब्यूटी खान का, Beauty Khan ने बहुत कम उम्र में ही सोशल मीडिया पर अपना नाम बना लिया है और यहां से वह अच्छी खासी कमाई भी कर रही है। यूट्यूब स्टार ब्यूटी खान की कमाई जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
ब्यूटी खान TikTok एप से वीडियो बनाकर लोगों के बीच में फेमस हुई थी। लेकिन इसके बाद भारत सरकार ने टिकटोक को ban कर दिया। इसके बाद ब्यूटी खान ने अपना पूरा ध्यान इंस्टाग्राम रील्स बनाने पर लगा दिया। इसके बाद उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनाया और यहां वह स्टार बन गई। तो आईए जानते हैं ब्यूटी खान यूट्यूब से कितना पैसा कमाती है।
सोशल मीडिया पर कैसे फेमस हुई Beauty Khan ब्यूटी खान, सोशल मीडिया की कमाई कर देगी आपको हैरान
ब्यूटी खान का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 18 मार्च 1999 को हुआ था। कम उम्र में ही ब्यूटी खान के पिता का निधन हो गया था। बेहद गरीब परिवार में जन्मी ब्यूटी खान ने अपने करियर की शुरुआत टिक टोक (Tiktok) से की थी। एक समय था जब भारत में टिकटोक एप बहुत ज्यादा फेमस हुआ करता था और यही से ही ब्यूटी खान ने अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया की दुनिया में अपना कदम रखा। उनके टिकटोक पर 20 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे। इसके बाद भारत सरकार ने टिकटोक को पूरी तरह से ban कर दिया।
View this post on Instagram
साल 2019 में Tiktok के बंद होने के बाद ब्यूटी खान ने यूट्यूब पर अपना हाथ आजमाया। उन्होंने 28 जून 2020 को यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो डाला। यहां वह अपने डांसिंग की वीडियो अपलोड किया करती थी। Beauty Khan के You Tube पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके थे और साथ ही साथ ब्यूटी खान ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनानी भी स्टार्ट कर दी। इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्यूटी खान के 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। इंस्टाग्राम पर Beauty Khan एक पोस्ट का 50 हजार से ₹100000 तक चार्ज करती है। इसके अलावा वह यहां ब्रांड प्रमोशन करके भी पैसा कमाती हैं।
ब्यूटी खान की यूट्यूब कमाई कर देगी हैरान, यूट्यूब से बन गई करोड़पति
ब्यूटी खान की कमाई की बात करें तो वह इंस्टाग्राम से ही महीने का लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए तक कमा लेती है। इंस्टाग्राम से होने वाली कमाई उनके ब्रांड प्रमोशन, पोस्ट, और स्पॉन्सरशिप से होती है। इतनी कम उम्र में इतना पैसा कमाना कम बात नहीं है लेकिन आप ब्यूटी खान की यूट्यूब कमाई जान कर और भी ज्यादा हैरान हो जाओगे।
आप यकीन नहीं मानोंगे की ब्यूटी खान जो एक गरीब परिवार में जन्मी थी आज वह करोड़पति बन गई है। Beauty Khan की यूट्यूब पर होने वाली उनकी कमाई बहुत ही ज्यादा है एक अनुमान के मुताबिक Beauty Khan की यूट्यूब से टोटल नेटवर्क लगभग 6 करोड़ से 8 करोड़ हो सकती है। 24 साल की उम्र में ही ब्यूटी खान ने करोड़ों की संपत्ति कमा ली है जो की कोई मामूली बात नहीं है।
Beauty Khan Instagram – Click Here
ये भी पढ़े – Dr Cubes Story: Naveed Munshi और Pramod Tirlapur ने बर्फ बेचकर बनाई करोड़ों की कंपनी, जानिए पूरी कहानी