Beauty Tips In Hindi: वर्तमान में भाग दौड़ भरी जिंदगी में त्वचा का निखार जल्द ही मुरझाने लगता है। 25 के बाद से ही त्वचा पर स्ट्रेस साफ नजर आने लगता है। मेकअप से इसे छुपाया जा सकता है लेकिन नैचुरल तौर पर इसे दूर करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिनकी ज्यादा उम्र होते हुए भी वह काफी जवान लगती है। ऐसी ही एक अभिनेत्री ‘भाग्यश्री’ भी हैं। भाग्यश्री की उम्र 51 हैं लेकिन अगर आप उन्हें किसी अवार्ड शो वगेरह में देखेंगे तो आपको लगेगा कि उनकी उम्र 51 हो ही नही सकती हैं। 51 की उम्र मे भाग्यश्री 31 की दिखती हैं। हाल ही में भाग्यश्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्यूटी सीक्रेट शेयर किए हैं।
ओट्स के फेसपैक का इस्तेमाल करती है अभिनेत्री भाग्यश्री
भाग्यश्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जहां पर उन्होंने लिखा कि वह अपने त्वचा को साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए ओट्स के पेस्ट का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने न केवल यह सीक्रेट बताया हैं बल्कि इसे बनाने की विधि भी बताई हैं। भाग्यश्री के अनुसार इस पेस्ट को बनाने के लिए पहले थोड़े से ओट्स को एक पाउडर में पीसने के बाद इसे एक बोतल में स्टोर करके रोजाना इस्तेमाल करना होता हैं। अगर चेहरे के लिए ओट्स का पेस्ट बनाना हैं तो उसके लिए इसमें थोड़ा-सा दूध और शहद मिलाना जरूरी हैं। इसे अपने चेहरे पर लगाने के बाद अच्छे से ड्राई होने देना चाहिये। अच्छी तरह से ड्राई होने के बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लेना चाहिए।
ओट्स का पेस्ट क्यों होता है चेहरे के लिए फायदेमंद
भाग्यश्री जैसी बड़ी अभिनेत्री जब ओट्स के फेसपैक का इस्तेमाल अपनी त्वचा को निखारने के लिए कर रही हैं तो फिर इसमें कुछ ना कुछ बात जरूर होगी। भाग्य श्री ने ओट्स के गुणों के बारे में बताते हुए कहा कि ओट्स में क्लींजिंग गुण होते हैं जो डेड स्किन को हटाते हैं और एक्सफोलिएशन में हेल्प करते हैं। इसके अलावा दूध में एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर और टोनर है जो स्किन को मुलायम बनाते हैं। वही अगर शहद के गुणों की बात की जाए तो शहद में एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के साथ प्राकृतिक रूप से स्किन को हाइड्रेट करने के गुण होते हैं।