इस बार इलेक्शन में बीयर भी लड़ेगी चुनाव, मैदान में उतरी दी बीयर पार्टी लड़ेगी स्टेट इलेक्शन

इस बार इलेक्शन में बीयर भी लड़ेगी चुनाव, मैदान में उतरी  दी बीयर पार्टी  लड़ेगी स्टेट इलेक्शन – आपने अक्सर अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीयर पार्टी तो की ही होगी। किसी भी खुशी या जीत पर, आप अपने दोस्तों के साथ बीयर पार्टी करते होगे, जिसमे सारे दोस्त मिलकर बियर का लुप्त उठाते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है की चुनाव में ” दी बीयर पार्टी ” उतर आई है वो भी स्टेट इलेक्शन को जितने। 

तो दोस्तों चौकिये मत ऐसा हमारे देश में कहीं नहीं हो रहा है, यह हो रहा है ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में ,विएना में इस वक्त स्टेट इलेक्शन चल रहे हैं जिसमें हर पार्टी अपनी जीत की दावेदारी पेश कर रही है। इसी के साथ इसमें एक नई पार्टी भी चुनाव में उतरी है ” दी बीयर पार्टी ” के नाम से जो इस वक्त 12 प्रतिशत वोटो से आगे चल रही है। 

Also Read  Bihar New Cabinet List: नीतीश कुमार लेंगे सीएम पद की शपथ; जानिए कौन-कौन से मंत्री होंगे कैबिनेट में शामिल, देखिये पूरी लिस्ट

दी बीयर पार्टी  की शुरूआत, गाने से लेकर पार्टी बनने का सफर –

इस पार्टी का नाम जितना ज्यादा मजेदार है उससे भी ज्यादा मजेदार है इस पॉलिटिक्स पार्टी की शुरुआत। ऑस्ट्रियाई संगीतकार डोमिनिक व्लाज़नी जिनको “मार्को पोगो”  भी जाना जाता हैं,  जोकि बियर लवर है।  उन्होंने बियर के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने के लिए एक सॉन्ग “ The Beer Party ” लॉन्च किया था, इस गाने की एक लाइन थी अगर आपको मोटापा पसंद है और आप खाने के शौकीन हैं तो आप हमें वोट करें हम बियर पर टैक्स को हटा देंगे, आगे चलकर यही लाइन पार्टी की नीव बन गई और यही से ही ” दी बीयर पार्टी “ पॉलिटिक्स कम्पैन की शुरुआत हुई। 

Also Read  जानिए लेखक रत्न राशिद बनर्जी ने साहित्यिक पुरस्कार क्यों लौटाया

डॉक्टर से सिंगर और फिर पॉलिटिशियन बने का सफर –

मार्को पोगो शुरुआत में एक डॉक्टर थे। The Beer Party  सॉन्ग के आने से पहले वह अस्पताल में काम किया करते थे। ” दी बीयर पार्टी “ सॉन्ग के फेमस हो जाने की वजह से उनका बैंड भी काफी ज्यादा फेमस हो गया और उन्होंने अस्पताल को छोड़कर बैंड शो में फुल टाइम काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने ” दी बीयर पार्टी “ फाउंडेशन की शुरुआत की। उन्होंने अपने गाने के बोल के आधार पर ही अपने चुनावी बातें भी जनता के सामने रखे उन्होंने कहा था कि अगर हमारी पार्टी जीत के आती है तो वह घर परिवार को 50 लीटर बीयर मुफ्त देंगे, इसके साथ ही उन्होंने बियर पर लगने वाले टैक्स को खत्म करने के भी बात कही। 

Also Read  राहुल गांधी ने लंदन में कहा की- भारत एक अच्छा देश नहीं, भारत की पाक से की तुलना

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सबसे युवा कैंडिडेट –

ऑस्ट्रिया में हुए 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में डॉमिनिक व्लैंज़ीने अपनी दावेदारी पेश की थी और इसी के साथ में ऑस्ट्रिया के सबसे युवा उम्मीदवार भी बन गए थे। 2022 में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करते समय उनकी उम्र 35 वर्ष और 10 महीने थी।

ये भी पढ़े – थालापति विजय की फिल्म “Leo”का फर्स्ट रिव्यू आउट, संजू बाबा का दिखा दमदार रोल  

Leave a Comment