Best Christmas Gift Ideas 2020: हर साल की तरह इस साल का क्रिसमस (Merry Christmas) भी हम सबके लियर काफी खास होने वाला है। इस साल थोड़े बदलाव और गाइडलाइंस जरूर होंगे जैसे कि कई राज्यों में रात्रि लॉकडाउन के चलते हम रात में बाहर नहीं घूम पाएंगे। लेकिन गाइडलाइंस का पालन करते हुए भी हम इस क्रिश्चियन त्योहार के दिन खुशियां बांट सकते हैं और इस त्यौहार को अच्छे तरीके से मना सकते हैं। इसके लिए हम हर बार की तरह इस बार भी अपने करीबियों को गिफ्ट्स (Best Christmas Gifts Ideas 2020) दे सकते हैं। गिफ्ट्स कुछ ऐसा जो भले ही महंगा ना हो, लेकिन खास और अनोखा हो।
Best Christmas Gifts Ideas 2020: जानें कैसा गिफ्ट पसन्द आता है लोगों को?
वैसे तो आप किसी भी त्योहार पर किसी भी प्रकार का गिफ्ट अपने करीबियों को दे सकते हैं लेकिन हर त्यौहार का अपना एक अलग महत्व होता है। उदाहरण के तौर पर दिवाली पर गिफ्ट के रूप में ज्वेलरी लोगों को अधिक पसंद आती है। वही राखी पर शगुन में पैसे देने का अधिक विधान है। इसी तरह से आप क्रिसमस (Christmas 2020) पर भी अपने करीबियों को उपहार के रूप में कुछ भी दे सकते हैं लेकिन कोई क्रिएटिव और यूजफुल गिफ्ट (Merry Christmas Gift Ideas 2020) ही क्रिसमस पर ज्यादा पसन्द आता है। खास बात यह है कि यह ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ता है।
Christmas Gifts 2020: इस क्रिसमस अपने करीबियों को दें गिफ्ट्स
अगर आपके दिमाग में पहले से ही कोई क्रिएटिव आईडिया है तो आप अपने आईडिया के अनुसार अपने करीबियों को बेहतरीन गिफ्ट दे सकते हैं। लेकिन अगर आप अब तक कुछ नहीं सोच पाए हैं तो आप इस क्रिसमस अपने नजदीकी लोगों को हमारे द्वारा सुझाए गए गिफ्ट देने पर विचार कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
एक पौधा गिफ्ट करें: अगर आप अपने नजदीकियों को इस क्रिसमस (Christmas 2020) कोई बेहतरीन गिफ्ट देना चाहते हैं तो एक पौधा बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। जरूरी नहीं कि आप एक असली पौधा ही दें, आप एक छोटा प्लास्टिक का पौधा भी दे सकते हैं जो दिखने में काफी सुंदर लगे। आप जिस व्यक्ति को यह गिफ्ट देंगे उसके घर में यह एक अच्छी डेकोरेशन के काम में आएगा। इसके अलावा आप एक असली पौधा भी दे सकते हैं।
नाईट लैंप: अगर आप अपने करीबी को डेकोरेशन के लिए कोई बेहतरीन गिफ्ट (Christmas Gifts 2020) देना चाहते हैं तो एक नाइट लैंप भी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। नाइट लैंप न केवल डेकोरेशन के लिए बेहतर रहता है बल्कि कई बार जरूरत पड़ने पर यह रात को पढ़ाई करते समय या अन्य किसी जरूरी काम के समय भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट दें: अगर आप अपने करीबियों को कोई यूज़फुल गिफ्ट जैसे देना चाहते हैं तो ब्लूटूथ स्पीकर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ब्लूटूथ स्पीकर के रूप में आपके पास बाजार में काफी विकल्प मौजूद हैं। आज के समय में आपको 500 से 800 रुपये के बीच में ही अच्छे बैटरी बैकअप और साउंड वाला ब्लूटीथ स्पीकर मिल जाएगा जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। यानी कि यह ब्लूटूथ स्पीकर किसी भी जगह को आपका पार्टी प्लेस बना देंगे। ऐसे में यह स्पीकर काफी उपयोगी और बेहतर गिफ्ट साबित हो सकते हैं।