Best Party Songs For Happy New Year 2022: साल 2022 के आने का जश्न हो या न हो लेकिन उतार-चढ़ाव से भरे 2021 के जाने का जश्न जरूर होना चाहिए। हालांकि कोरोना से बचाव के लिए कई राज्य सरकारों ने न्यू ईयर के सेलिब्रेशन पर बैन लगाते हुए क्लब्स को रात में बंद रखने का नियम बनाया है और रात को कर्फ्यू भी लगाया गया है। लेकिन हम घर रहकर न्यू ईयर का जश्न मना सकते है। आप अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी (Happy New Year Party 2022) सेलेब्रेट कर सकते हैं। अगर आप अपने घर में पार्टी करने वाले हो तो अपने होम थियेटर में कुछ बेहतरीन सॉन्ग (Best Party Songs for New Year 2022) बजाकर अपनी पार्टी को और भी बेहतर बना सकते हो।
तम्मा तम्मा अगेन (Tamma Tamma Again)
न्यू ईयर की पार्टी में रीमिक्स गाने ही सबसे बेहतरीन लगते हैं। साल 2017 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में एक बेहतरीन रीमिक्स गाना था जिसका नाम था तम्मा तम्मा अगेन! यह गाना एक रीमेक था लेकिन इसे काफी पसंद किया गया था। अगर आप न्यू ईयर पार्टी पर बेहतरीन हिप हॉप या फिर फ्रीस्टाइल का आनंद लेना चाहते हो तो यह एक बेहतरीन चॉइस बन सकता है।
हुक अप सॉन्ग (Hook Up Song)
साल 2019 में रिलीज हुई फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को काफी कम ही लोगों ने पसन्द क़िया। इस फिल्म को काफी सारी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी। लेकिन इस फिल्म में एक बेहतरीन गाना था जिसे आप अपनी न्यू ईयर पार्टी के लिए प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हो। इस गाने का नाम था हुकअप सांग!
शैतान का साला (Shaitan Ka Saala)
पिछले साल रिलीज़ हुआ सबसे ट्रेंडिंग सोंग में से एक ‘हॉउसफुल 4’ मूवी का ‘शैतान का साला’ भी था। इस फ़िल्म पर जमकर टिकटोक्स और वीडियोज भी बनी थी। अगर आप अपनी पार्टी में थोड़ा फन डालना चाहते हो तो यह गाना वाकई में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
अभी तो पार्टी शुरू हुई हैं (Abhi To Party Shuru Hui Hai)
साल 2014 में रिलीज हुई सोनम कपूर की फ़िल्म ‘खूबसूरत’ को तो लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया लेकिन इस फिल्म का एक गाना अभी तो पार्टी शुरू हुई है आज तक पार्टीयों में उपयोग किया जाता है। यह गाना बादशाह के द्वारा बनाया गया था। आप इसे अपनी न्यू ईयर पार्टी की प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
आँख मारे (Aankh Maare)
साल 2018 में रिलीज रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फ़िल्म ‘सिंबा’ को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म का एक गाना पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हुआ जिसका नाम था ‘आंख मारे’। यह गाना एक लोकप्रिय पुराने गाने का रीमेक था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। सिम्बा का ‘आँख मारे’ आपकी न्यू ईयर पार्टी के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
मटरगस्ती (Matargashti)
अगर आप अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी सेलेब्रेट कर रहे हो तो साल 2015 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘तमाशा’ का मटरगश्ती गाना वाकई में आपकी न्यू ईयर पार्टी में एक फन डालने का काम करेगा। यह गाना फ्रीस्टाइल और हिपहोप दोनों के लिए बेहतर है। इस गाने को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करना एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा।
वैसे तो सुनने के लिए और पार्टी में प्ले करने के लिए गानों की लिस्ट लम्बी है लेकिन हमने आपको कुछ बेहतरीन गानें बताये हैं। अगर आप चाहे तो Spotify पर कोई Party प्लेलिस्ट प्ले करके भी अपनी पार्टी का आनंद उठा सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास Spotify नहीं है तो यूट्यूब पर सीधे हमारे द्वारा सुझाये गए Best Party Songs for New Year 2021 को प्ले कर सकते हैं।