Most Profitable Stock For 2021: साल 2021 की शुरुआत में करें इन स्टॉक्स में निवेश और पाएं बेहतरीन रिटर्न

Most Profitable Stock For 2021: साल 2020 के मार्च में शेयर बाजार (Share Market) तेजी से गिरना शुरू हो गया लेकिन साल का अंत आते आते ही बाजार अखिरी कुछ महीनों में वापस उठा और जिन्होंने बाजार में व्यथित करने वाले समय में निवेश किया था उन्हें तुरंत ही बेहतरीन रिटर्न मिला। काफी सारी कंपनियों ने लॉकडाउन के दौरान भी काफी निवेश किया था और जिन लोगों के पास उन कंपनियों के स्टॉक्स थे उन्हें भी काफी प्रॉफिट हुआ था। भारत में वर्तमान में शेयर बाजार में निवेश करने वालो की संख्या काफी है और यह संख्या लगतार यह बढ़ती जा रही है। अगर आप साल 2021 की शुरुआत में कोई बेहतरीन निवेश करना चाहते हो तो शेयर बाजार (Stock Market) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस लेख में हम ‘2021 में निवेश करने के लिए सबसे बेहतरीन स्टॉक्स’ (Most Profitable Stock To Buy In 2021) के बारे में बात करेंगे।

Best Stock For 2021

2021 में निवेश के लिए बेहतरीन स्टॉक्स: Most Profitable Stock For 2021

साल 2021 शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने वालो के लिए बेहतर साबित होगा। क्योंकि इस साल मार्केट तेजी से उठेगा। ऐसे में इन कंपनियों में निवेश किया जा सकता है।

पेज इंडस्ट्रीज

Jockey का नाम तो आप सभी ने सुना होगा। यह पेज इंडस्ट्रीज का ही ब्रांड है। कंपनी का मुख्य काम पुरुषों, महिलाओं, बच्चों के लिए इनरवेयर, स्लीपवेयर और स्वीमवेयर बनाना है। कंपनी तेजी से ग्रोथ कर रही है और अच्छा मुनाफा भी कमा रही हैं। अगले कुछ समय में कंपनी काफी सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति पेज इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करता है तो यह उसके लिए काफी प्रॉफिटेबल होगा।

रेडिको खैतान

शराब बनाने वाली कंपनियां नक्सर प्रॉफिट में रहती है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इस प्रकार के बिजनेस को करना पसंद नहीं करते हैं लेकिन इनमें निवेश करना कोई बुरी बात नहीं है। अगर आप स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करते हैं, और आपने अब तक इस प्रकार की कंपनियों पर नजर नहीं डाली है, तो आप एक बड़ा प्रॉफिट नजरअंदाज कर रहे हो। कंपनी की दूसरी तिमाही में 11% तक ग्रोथ रही। इसका मार्केट शेयर भी बढ़ रहा है। लोंग टर्म में इसमें निवेश करना सही है।

व्हिरपूल इंडिया

आपके घर में व्हिरपूल का कोई न कोई प्रोडक्ट तो जरूर होगा। व्हिरपूल इंडिया भारत हीं नहीं बल्कि पूरी दुनिया के कई विकसित और विकासशील देशों में अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है। यह कंपनी रिफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर से लेकर माइक्रोवेव ओवन आदि बनाती है। भविष्य में कंपनी काफी सारे नए प्रोडक्ट लेने वाली है, और कंपनी के ब्रांड वैल्यू के कारण प्रोडक्ट बाजार में अच्छे भी दिखेंगे जिसकी वजह से कंपनी ग्रोथ करेगी। अगर कंपनी के ग्राहक को देखा जाए तो साफ पता लगता है कि कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है। इसमे निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा।

स्वराज इंजन्स

महिंद्रा के ट्रैक्टर के बारे में तो आप सभी लोग जानते होंगे लेकिन क्या आपको याद है कि इंजेक्टर्स के लिए इंजन कौन सी कंपनी बनाती है। महिंद्रा ट्रैक्टर्स के लिए इंजन बनाने का काम स्वराज इंजंस नाम की कंपनी करती है। पिछले वर्ष इस कंपनी के अंदर 30% तक ग्रोथ देखी गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी में शॉर्ट टर्म से लेकर मिडटर्म तक निवेश किया जाए तो अधिक बेहतरीन रहेगा। इस तरह से इस कंपनी के स्टॉक्स में अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है।

हॉकिन्स कुकर्स

ब्रोकिंग फर्म एंजल ब्रोकिंग ने निवेश के लिए इस कंपनी को एक बेहतरीन विकल्प बताया है। कंपनी अभी अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले काफी बेहतर परफॉर्म कर रही है। कंपनी का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ रहा है और प्रोडक्ट्स की डिमांड को भी बाजार में नोटिस किया जा सकता है। कंपनी में शार्ट टर्म या फिर मिड-टर्म निवेश बेहतर रहेगा।

Leave a Comment