Bhai Dooj 2020 Wishes, Messages, Images: भाई दूज पर तिलक का शुभ मुहूर्त, चित्रगुप्त पूजा की पूजन विधि, भाई-बहन स्पेशल मैसेज और कोट्स

Bhai Dooj 2020 Tithi, Muhurat, Puja Vidhi, Quotes, Status, Wishes, Messages, Images: दिवाली (Happy Diwali 2020) और गोवर्धन पूजा (Govardhan Pooja 2020) की समाप्ति के बाद भाई और बहिन का त्यौहार भाई दूज आता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार भाई दूज (Bhai Dooj) का पर्व प्रतिवर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल भाई दूज (Bhai Dooj 2020) का त्यौहार 16 नवंबर, सोमवार को मनाया जा रहा है। यह त्यौहार भाई-बहिन के लिए ख़ास होता है, भाई का मतलब भैया और दूज का मतलब द्वितीया तिथि से होता है। हिन्दू धर्म में यह पर्व ख़ास माना जाता है। भाई दूज के दिन चित्रगुप्त पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन को यम द्वितीया भी कहते हैं।

Bhai Dooj Date 2020: जानिए भाई दूज का महत्व 

कहा जाता है कि भाई दूज पर जो बहन अपने भाई को श्रद्धा से कुमकुम का तिलक करती है उसके भाई की उम्र लंबी होती है।इसके अलावा यह भी मान्यता है कि भाई दूज के दिन भाई के मस्तक पर कुमकुम का तिलक लगाने से भाई की चरों ओर विजय प्राप्त होती है। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में कोई बहन अपने भाई के माथे पर प्रेम से तिलक करती है तो उससे उसके भाई को अमरता का वरदान प्राप्त हो जाता है।

Bhai Dooj 2020

Bhai Dooj Shubh Muhurat 2020: जानिए भाई दूज पर तिलक का शुभ मुहूर्त

भाई दूज का पर्व प्राचीन काल से चला आ रहा है, इस दिन बहिनें अपने भाई के घर जाकर सच्ची निष्ठा और प्रेम से उनके माथे पर तिलक करती है उसके बदले उपहार स्वरुप भाई अपनी बहिन को कोई गिफ्ट (Bhai Dooj 2020 Gift Ideas) या वस्तु दान करता है। यह है भाई दूज पर तिलक का शुभ मुहूर्त:

  • भाई दूज पर तिलक का समय: दोपहर 1: 10 बजे से दोपहर 3: 18 बजे तक (2 घंटा 8 मिनट)
  • द्वितीया तिथि प्रारंभ: 16 नवंबर 2020, रविवार को सुबह 7: 6 बजे से
  • द्वितीया तिथि समाप्त: 17 नवंबर 2020, सोमवार को सुबह 3: 56 बजे तक

Bhai Dooj 2020

Chitragupta Puja 2020 Shubh Muhurat: जानिए चित्रगुप्त पूजा का शुभ मुहूर्त 

  • सर्वार्थ सिद्धि योग प्रारंभ: सुबह 06:45 से दोपहर 02:37 तक
  • विजय मुहूर्त: दोपहर 01:53 बजे से दोपहर 02:36 तक।
  • अभिजित मुहूर्त: दिन में 11:44 बजे से दोपहर 12:27 बजे तक।
  • आप इन मुहूर्त में चित्रगुप्त पूजा कर सकते हैं।

Chitragupta Puja 2020 Puja Vidi: जानिए चित्रगुप्त पूजा की पूजन विधि 

  • शुभ मुहूर्त के समय एक चौकी पर चित्रगुप्त महाराज की तस्वीर स्थापित करें।
  • अब उनको अक्षत्, फूल, मिठाई, फल आदि चढ़ा लें।
  • अब एक नई कलम उनको अर्पित कर लें और साथ में कलम दवात की भी पूजा करें।
  • अब सफ़ेद कागज़ पर श्री गणेशाय नम: और 11 बार ओम चित्रगुप्ताय नमः लिख लें।
  • अब उनसे विद्या, बुद्धि तथा लेखन का अशीर्वाद लें।

Happy Bhai Dooj 2020 Wishes, Message, Images, Quotes, Status: भाई दूज पर शुभकामनाएं और संदेश

भाई दूज के शुभ अवसर पर अपने भाई/बहिन को भेजें ये भाई दूज शुभकामनायें संदेश Happy Bhai Dooj SMS, Wishes, Message, Images, Quotes, Status in Hindi.

बहन भाई का करे दुलार,
उसे चाहिए बस भाई का प्यार ,
नहीं करती कोई बड़ी चाहत ,
बस भाई को मिले खुशिया अथाह
भैया दूज की शुभकामनाएं

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको भाई दूज का त्योहार

Bhai Dooj 2020

मांगी थी दुआ मैंने रब से,
देना एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे
उस खुदा ने दी एक प्यारी सी बहना,
और कहा संभालो ये अनमोल है सबसे

थाल सजा कर बैठीं हूं अंगना
तू आजा अब मुझे इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनिया से
सबसे लड़ने खड़ी है तेरी बहना
भाई दूज की मंगलकामनाएं

Bhai Dooj 2020

भैया दूज का त्योहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है

Bhai Dooj 2020

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई-बहन का ये रिश्ता कभी न पड़े लूज,
आपको मुबारक हो भाई दूज।
Happy Bhai Dooj 2020

Bhai Dooj 2020

खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सज
न हो कोई दु:ख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में।
भाई दूज की शुभकामनाएं

Bhai Dooj 2020

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज का त्योहार है भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभकामनाएं

Bhai Dooj 2020

भाई दूज का ये दिन बड़ा खास है,
मन में आस्था और सच्चा विश्वास है,
खुश रहे यूं ही बहन तू,
इस भाई के मन में, बस यही आस है।
Happy Bhai Dooj

Leave a Comment