Bhai Dooj 2021 Wishes, Messages, Images: दीपावली और गोवर्धन पूजा की समाप्ति के बाद भाई और बहैं के रिश्ते से सम्बंधित एक पर्व ‘भाई दूज‘ आता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार भाई दूज का पर्व प्रतिवर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल भाई दूज का त्यौहार 6 नवंबर, सोमवार को मनाया जा रहा है। यह त्यौहार भाई-बहिन के लिए ख़ास होता है, भाई का मतलब भैया और दूज का मतलब द्वितीया तिथि से होता है। यह सनातन धर्म से सम्बंधित एक खास पर्व हैं।
Happy Bhai Dooj 2021 Wishes, Message, Images, Quotes: भाई दूज पर शुभकामनाएं और संदेश
सोशल मीडिया पर साझा करने के लिये ‘भाई-बहन स्पेशल मैसेज और कोट्स’ (Bhai Dooj 2021 Wishes, Messages, Images) से सम्बंधित बेहतर कॉन्टेंट कुछ इस प्रकार हैं:
बहन भाई का करे दुलार,
उसे चाहिए बस भाई का प्यार ,
नहीं करती कोई बड़ी चाहत ,
बस भाई को मिले खुशिया अथाह
भैया दूज की शुभकामनाएं
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको भाई दूज का त्योहार
मांगी थी दुआ मैंने रब से,
देना एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे
उस खुदा ने दी एक प्यारी सी बहना,
और कहा संभालो ये अनमोल है सबसे
थाल सजा कर बैठीं हूं अंगना
तू आजा अब मुझे इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनिया से
सबसे लड़ने खड़ी है तेरी बहना
भाई दूज की मंगलकामनाएं
भाई दूज का त्यौहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई-बहन का ये रिश्ता कभी न पड़े लूज,
आपको मुबारक हो भाई दूज।
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सज
न हो कोई दु:ख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में।
भाई दूज की शुभकामनाएं
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज का त्योहार है भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज का ये दिन बड़ा खास है,
मन में आस्था और सच्चा विश्वास है,
खुश रहे यूं ही बहन तू,
इस भाई के मन में, बस यही आस है।
उम्मीद हैं कि ‘भाई-बहन स्पेशल मैसेज और कोट्स‘ (Bhai Dooj 2021 Wishes, Messages, Images) से सम्बंधित यह लेख आपको पसन्द आया होगा। अगर हाँ, तो इसे सोशल मीडिया पर साझा करना ना भूले।