BHEL Jhansi Recruitment 2021: आप में से काफी सारे लोग ऐसे होंगे जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होंगे। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का मतलब बहुत ज्यादा पैसा तो नहीं परन्तु संतुष्टि जरूर होती है। जो व्यक्ति सादा और संतुष्ट जीवन चाहता है उसके लिए सरकारी नौकरी ही बेहतर विकल्प होती है। अगर आप किसी सरकारी नौकरी (Latest Govt Jobs 2021) की की तलाश में हो तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की तरफ से वैकेंसी निकाली गई है। अगर आप झांसी के आसपास रहते हैं तो यह और भी अच्छा है क्योंकि भर्ती कंपनी के झांसी स्थित प्लांट के लिए निकली है।
29 दिसम्बर को जारी किया गया था BHEL Jhansi Recruitment 2021 का विज्ञापन
बता दें कि सरकारी कंपनी ‘भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड’ ने अपने झांसी के प्लांट के लिये वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए 29 दिसम्बर को विज्ञापन जारी किया गया था (BHEL Jhansi Notification 2021)। विज्ञापन में दी गयी जानकारी के अनुसार ट्रेड अप्रेंटिस के 120 और टेक्निशियन अप्रेंटिस के 30 पदों की रिक्रूटमेंट है। अगर आप BHEL के द्वारा निकली गयी इस जॉब को प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 16 जनवरी 2021 से पहले आवेदन करना होगा।
BHEL Jhansi Recruitment 2021 में पदों का विवरण
अगर पदों की बात की जाए तो विज्ञापन के अनुसार BHEL Jhansi Recruitment 2021 में फिटर के 44 पद, टर्नर के 5 पद, इलेक्ट्रॉनिक (मकैनिक) के 5 पद, इलेक्ट्रीशियन के 38 पद, वेल्डर के 12 पद, ड्राफ्ट्समैन (मकैनिक) के 5 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक के 4 पद, प्लम्बर का 1 पद और बढ़ई के 1 पद पर भर्ती होनी है। वही अगर टेक्नीशियन अप्रेंसिट के पदों की बात की जाए तो विद्युत के 6 पद, मकैनिकल के 9 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 6 पद, साधन और नियंत्रण के 2 पद, दीवानी- 2 पद, कंप्यूटर अनुप्रयोग के 4 पद, आधुनिक कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय अभ्यास का 1 पद पर रिक्रूटमेंट है।
BHEL Jhansi Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया (How To Apply For BHEL Jhanshi Recruitment 2021) पूर्ण रूप से ऑनलाइन और सरल है। सबसे पहले BHEL की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाएं और वहां जाकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी डिटेल्स के जरिये वेबसाइट पर लॉगिन करें और उसके बाद रिक्रूटमेंट की लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट सबमिट करके फीस सबमिट करें।
Note: BHEL Jhansi Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने से पहले एक बार BHEL के द्वारा जारी की गई अधिसूचना को जरूर पढ़ लें।