जानिए कौन है Big Boss17 के contestant विक्की जैन, Vicky Jain से क्यों नाराज हुई अंकिता लोखंडे – Big Boss 17 में नजर आने वाले Vicky Jain का पूरा नाम विकास कुमार जैन है और वह मुंबई के एक बिजनेसमैन है। उन्होंने टीवी एक्टर अंकिता लोखंडे से शादी की है और बिग बॉस 17 में अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ पावर कपल के रूप में नजर आएंगे। आपको बता दे अंकिता लोखंडे ने स्टारप्लस पर आने वाले “पवित्र रिश्ता” में अर्चना का रोल कर काफी प्रसिद्धि प्राप्त की है और वह स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है। हालांकि अंकिता Big Boss 17 के पहले दिन ही Vicky Jain से नाराज नजर आई।
जानिए कौन है विक्की जैन Vicky Jain और कैसी हुई उनकी अंकिता लोखंडे से मुलाकात –
अंकिता लोखंडे टीवी दुनिया में एक जाना माना नाम है। उन्होंने “पवित्र रिश्ता” में अर्चना का रोल करके काफी ज्यादा सुर्खिया बटोरी है। लेकिन इसके विपरीत उनके पति Vicky Jain को लोग इतना नहीं जानते हैं। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 2013 से एक दूसरे को जानते हैं लेकिन उनकी मुलाकात 2018 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे काफी ज्यादा टूट गई थी, तब Vicky ने उन्हें सहारा दिया और उस के बाद दोनों की लव लाइफ शुरू हो गई। 14 December 2021 को दोनों शादी के पवित्र रिश्ते में बंध गए।
ये भी पढ़े – Ankita Lokhande ने पति संग ली बिग बॉस में एंट्री, अंकिता लोखंडे बनी बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट
Vicky Jain मुंबई के एक बिजनेसमैन है और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। विक्की जैन ने एमबीए में डिग्री ली है और वह महावीर इन्सपायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर भी है। खुद Vicky Jain ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि उन्हें कैमरे की ज्यादा आदत नहीं है और ना ही उन्हें कैमरे के सामने आकर बात करना पसंद है। क्योंकि अंकिता लोखंडे खुद एक पब्लिक फिगर है इसलिए उनके पति होने के कारण लोग अक्सर उन्हें कैप्चर कर लेते हैं और सवाल जवाब करते हैं।
Big Boss 17 के पहले दिन ही Vicky Jain से क्यों नाराज हुई अंकिता लोखंडे –
इस बार बिग बॉस की थीम दिल-दिमाग-दम है। इसी के आधार पर बिग बॉस में तीन रूम बनाए गए हैं और हर सदस्य को अपने मन मुताबिक रूम चुनने को कहा। इस पर अंकिता लोखंडे ने दिल कमरे को चुना, इसके बाद उनके पति Vicky Jain भी उनके पीछे-पीछे दिल कमरे में चले गए। लेकिन पहले ही दिन विक्की जैन ने परिवार के सदस्य के साथ एक प्रैंक किया जिस पर बिग बॉस ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि अगर उन्हें अपना दिमाग चलाने का इतना ही शौक है तो अपनी पत्नी के पीछे दिल वाले कमरे में क्यों गए, उन्हें तो दिमाग वाले रूम में जाना चाहिए। इस पर अंकिता लोखंडे भी विक्की से नाराज हो गई।
View this post on Instagram