Bigg Boss Session 14 Contestants: कुछ ही महीने पहले बिग बॉस 13 ख़तम हुआ है, पर इस सीजन के के कंटेस्टेंट घर के बाहर आने के बाद भी लगातार सुर्ख़ियों में हैं। टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का 14वां जल्द ही शुरू होने वाला है, और दर्शक इसका इंतजार भी कर रहे हैं। कोरोना काल में महाराष्ट्र सरकार से दोबारा शूटिंग की इजाजत दे दी है, और बिग बॉस के मेकर्स सीजन 14 की तयारी में लग गए हैं।
और कंटेस्टेंट फाइनल करने के लिए सेलेब्स को भी अप्रोच किया जा रहा है और नए सीजन की थीम पर भी काम चल रहा है। फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक है कि इस बार शो का फॉरमेट क्या होगा और कौन से चेहरे बिग बॉस कंटेंस्टेंट (Bigg Boss 14 Contestants) का हिस्सा होंगे। रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान (Salman Khan) बहुत जल्द बिग बॉस सीजन 14 को लेकर एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं, लेकिन इस ऐलान में एक ट्विस्ट है।
बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में अपना टाइम बिता रहे हैं और लॉकडाउन में भी छूट मिल गई हैं। अनलॉक-1 में जहां धीरे-धीरे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का काम चालू होने लगा है तो वहीं बिग बॉस के मेकर्स भी अपने शो की तयारी में जुट गए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, बिग बॉस की टीम 300 क्रू मेंबर्स की तलाश में है, जिसमें शो के कंटेस्टेंट, कैमरापर्सन , प्रोडक्शन कंट्रोल रूम (पीसीआर), तकनीशियन, क्रिएटिव टीम के अलावा और एडिटर्स भी शामिल हैं।
‘हमारी बहू सिल्क’ के एक्टर जान खान को किया गया अप्रोच
एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस सीजन 14’ के मेकर्स ने टीवी सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ के अभिनेता जान खान को इस सीजन के लिए अप्रोच किया है। जान खान इससे पहले MTV शो ‘स्प्लिट्सविला 2’ में देखे जा चुके हैं। वहीं ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने पर फिलहाल इनका का कोई बयान सामने नहीं आया है।
अंगूरी भाभी उर्फ “शुभांगी अत्रे” हो सकती हैं शामिल
बताया जा रहा ही कि बिग बॉस सीजन 14′ के लिए ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को भी कंटेस्टेंट बनने का ऑफर दिया गया है। हालांकि शुभांगी का कहना है कि लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में वह इस बारे में कन्फर्म नहीं बता सकती है कि फिलहाल इस शो का हिस्सा बनना चाहतीं या नहीं।
ये हो सकते हैं कंटेस्टेंट लिस्ट के बाकी नाम
इसके अलावा बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट लिस्ट में कुछ अन्य नाम भी देखने को मिले हैं। जिनमें एक्टर शिविंग नारंग, एक्ट्रेस शगुन पांडे, पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी जैसे सेलेब्स का नाम भी शामिल था, लेकिन अब तक शो के कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है।
एक रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि अक्टूबर में इस शो का प्रीमियर हो सकता है। सलमान खान ने शो के मेकर्स को इस सीजन में ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ पर विशेष ध्यान देने की बात की है। बताया जा रहा है कि इस बार Big Boss Season 14 की थीम में बदलाव भी किए जा सकते हैं। तो अब देखना होगा कि बिग बॉस सीजन 14 को लेकर सलमान कब तक और किस अंदाज में एनाउंसमेंट करंगे।