Bihar Vidhansabha Chunav 2020: जानें किस सीट पर कब होगी वोटिंग? क्या है नामांकन, वोटिंग और काउंटिंग का शेड्यूल

Election Date in ‍‍Bihar, Bihar Election 2020 Month, Bihar Vidhansabha Chunav 2020, Bihar Vidhan Sabha Seat List: बिहार के विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election) के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। खबर है कि राज्य में कुल 3 चरणों में वोटिंग होगी। अक्टूबर के महीने की 28 तारीख को पहले चरण का मतदान होने वाला हैं। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण को क्रमशः 3 नवम्बर और 7 नवम्बर को पूरा किया जाएगा। 10 नवम्बर को मतदान गिनती शुरू की जाएगी। Bihar Assembly Election 2020 किस चरण में किस Date में कहां कहां होंगे, और विधान सभा सीट लिस्ट 2020, जानें विस्तार से www.newsraja.news पर:

Bihar Election Date 2020 Schedule & Update: पहले चरण में इन क्षेत्रों में होगा मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhansabha Chunav 2020) के पहले चरण में यानी कि 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा सीटों तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनियां, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, गोह, ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोध गया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, कहलगांव, शेखपुरा, बरबीघा, मोकमा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआँव, रजौली हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई सीट, सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया, बांका, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय पर वोटिंग की जाएगी।

Also Read  सोनिया गांधी बनी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, अगला प्रमुख चुना जाएगा 6 महीने के अंदर

Bihar Vidhansabha Chunav 2020

दूसरे चरण में इन क्षेत्रों में होगा मतदान

अगर दूसरे चरण यानी कि 3 नवंबर के दिन की बात करें तो इस दिन बिहार की 94 विधानसभा सीटों नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकार, राधोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुण्ठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया गौरेयाकोठी सीटो के लिए मतदान किया जाएगा।

तीसरे चरण में इन क्षेत्रों में होगा मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण यानी कि 7 नवंबर को 78 विधानसभा सीटों बाल्मिकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, फारबिसगंज, अररिया, जोकाहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंधेश्वर, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महशी, हायाहाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढनी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड़, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज के लिए मतदान किया जाएगा।

Bihar Election Result 2020: 10 नवम्बर को होगी मतदान की गणना

चुनाव आयोग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीन चरणों में बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Vidhan Parishad Chunav 2020) के पूरा होने के बाद 10 नवंबर को वोटों की गणना की जाएगी। इसी दिन चुनाव के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें टेलीविज़न के माध्यम से लाइव दिखाया जायेगा। इसके बाद ही पता चलेगा कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनती है।

Also Read  राहुल गांधी ने लंदन में कहा की- भारत एक अच्छा देश नहीं, भारत की पाक से की तुलना

Bihar Vidhansabha Chunav 2020

एक बूट पर केवल एक हजार मतदाता

चुनावों के बीच में कोरोनावायरस के तेजी से फैलाव को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने कुछ ऐसे प्रबंध किए हैं जिससे कि बिहार विधानसभा चुनाव में व्यवस्थाएं बनाई जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) में एक बूथ पर केवल 1000 मतदाता ही मतदान कर पाएंगे। सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर बनाए जाएंगे और इस बार पिछली बार के मुकाबले कई गुना अधिक बूट बनाये जाएंगे जिससे कि हर कोई आसानी से बिना डर के वोट दे सके। कोरोना पीड़ित मतदाता भी आखिरी समय में वोट कर पाएंगे।

Also Read  Rahul Gandhi: "Mayawati को यूपी के Chief Minister's पद की पेशकश की, लेकिन..."

Schedule Of Nomination-Voting-Counting: नामांकन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

चुनाव आयोग द्वारा जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में पहले चरण के 71 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी, और नामांकन करने के लिए 8 अक्टूबर आखिरी तारीख है, और अपना नाम वापस लेने के लिए 12 अक्टूबर आखिरी तारीख है। दूसरे चरण में होने वाले चुनावों के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना चालू की जाएगी जिसमें 16 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकेगा, और 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण में 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी, 20 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकेगा और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिया ज सकेगा।

Leave a Comment