Bihar Election 2020 Opinion Poll: बिहार चुनाव को लेकर क्या कहता है ओपिनियन पोल, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

Bihar Election 2020 Opinion Poll Results: जैसे ही देश में किसी प्रकार के चुनाव नजदीक आते हैं वैसे ही काफी सारे ओपिनियन पोल शुरू हो जाते हैं। अगर ओपिनियन पोल में डाले हुए सभी वोट ऑर्गेनिक हो तो इससे काफी अच्छा खासा अंदाजा लग जाता है कि कौनसा कैंडिडेट किस पर भारी पड़ने वाला है और यहां तक कि कौन विजयी होगा। लेकिन चुनाव भी काफी अनप्रिडिक्टेबल होता है जिससे कि कई बार पोल्स के विपरीत भी रिजल्ट निकल आता है। खैर, हाल ही में देश की बड़ी मीडिया कम्पनी टाइम्स नाउ और सी वोटर ने बिहार चुनाव को लेकर एक ओपिनियन पोल (Bihar Election 2020 Opinion Poll) जारी किया है और इस लेख में हम Bihar Election 2020 Opinion Poll Result के बारे में बात करेंगे।

Bihar Election 2020 Opinion Poll: पोल के अनुसार एक बार फिर नीतीश की सरकार

अगर टाइम्स नाउ और सी वोटर के द्वारा करवाए गए ओपिनियन पोल की मानें तो बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन सकती है। अगर चुनाव में भी इसी ओपिनियन पोल के अनुसार रिजल्ट सामने आए तो बिहार में एक बार फिर से कमल खिलता हुआ दिखेगा। इस पोल के अनुसार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार में 176 सीटों पर विजय प्राप्त कर सकती है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के हाथ मात्र 76 सीट लगने वाले हैं।

Bihar Election 2020 Opinion Poll

Bihar Chunav Times Now-C-Voter Opinion Poll Result 2020: क्षेत्रों के अनुसार ऐसे हैं पोल के परिणाम

बता दें कि टाइम्स नाउ और सी वोटर के एस पॉल (Bihar Election 2020 Times Now-C-Voter Opinion Poll) को काफी सटीक रूप से अरेंज किया गया था जिसमें क्षेत्रों के अनुसार रिजल्ट प्राप्त हुए हैं। इस पोल के अनुसार बिहार के मगध क्षेत्र (52 सीट) में 38 सीटें नीतीश कुमार की हैं तो 14 सीटें महागठबंधन की ही सकती हैं। वही अंग क्षेत्र (23 सीट) में 12 सीट एनडीए के खाते में तो 11 सीट महागठबंधन के खाते में जा सकती हैं। भोजपुर क्षेत्र (48 सीट) में 35 सीट नीतीश की और 13 सीट महागठबंधन की हो सकती हैं। मिथिला क्षेत्र से नीतीश को 32 और महागठबंधन को 11 सीट मिल सकती हैं। सीमांचल से नीतीश को 9 और यूपीए को 14 सीट मिल सकती हैं। वही अखिर में तिरहुट से 34 सीट नीतीश को और 13 सीट यूपीए के खाते में जाने की सम्भावना है।

Bihar Vidhan Sabha Chunav Opinion Poll 2020: फ़ोन पर बात कर किया गया था सर्वे

सी वोटर्स ने इस सर्वे के लिए फ़ोन पर सीधे बात करने के विकल्प चुना गया क्योंकि इंटरनेट के आकड़ो में अक्सर गलती कर दी जाती है। बिहार की पूरी 243 सीट से करीब 12,843 लोगों की राय ली गयी और उनके राजनीतिक विचार जाने गए। लोगो से बिहार में किसकी सरकार आनी चाहिए, अगर बीजेपी की तो क्यों, अगर यूपीए की तो क्यों, उनके सामने क्या क्या मुद्दे हैं जैसे कई राजनीतिक सवाल पूछे गए और लोगों से जवाब माँगे गए। इन्ही के आधार पर पोल्स के रिजल्ट पब्लिश किये गए जिसके अनुसार इस बार भी BJP का कमल बिहार में खिलने वाला है।

Leave a Comment