Bihar Election Exit Poll Result 2020: किसकी जीत और किसकी हार, जानिए क्या कहता है बिहार इलेक्शन एग्जिट पोल का आंकड़ा

Bihar Election Exit Poll Result 2020: आज बिहार के चुनावी रण का आखिरी पड़ाव भी समाप्त हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद अब नजरें बिहार इलेक्शन रिजल्ट 2020 (Bihar Election Result 2020) पर टिकी हुए हैं। वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी, लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखा जाए तो एनडीए और महागठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बिहार में 243 सीटों पर तीन चरणों में विधानसभा चुनाव किये गए थे, और शाम 6 बजे मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुई। कुछ ही देर में तमाम सर्वे एजेंसियां और न्‍यूज चैनलों द्वारा एग्जिट पोल जारी कर दिए जायँगे। यहाँ पर विभिन्‍न सर्वे एजेंसियां और न्यूज़ चैनल द्वारा भाजपा, राजद, जदयू, लोजपा आदि पार्टियों के अनुमानित आकड़ें जारी कर दिए जायँगे। इससे तय हो जाएग कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है और कौन विपक्ष की गद्दी सम्हालेगा।

Bihar Election Exit Poll Result 2020 Live Updates: 

Channel/Agency जेडीयू+ आरजेडी+ लोजपा अन्य
INDIA TODAY AXIS 00 00 00 00
TIMES NOW – CVOTER 116 120 01 06
NEWS 18 – CHANAKYA 00 00 00 00

Bihar Election Exit Poll 2020: सी वोटर की रिपोर्ट

सी वोटर्स की मानें तो एनडीए को सबसे ज्यादा 37.7% फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है, परन्तु सीट के मामले में महागठबंधन आगे जा सकता है। महागठबंधन को 36.3% फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है।

Bihar Election Exit Poll 2020: एबीपी न्‍यूज के एग्जिट पोल की रिपोर्ट 

लोकप्रिय न्यूज़ चैनल एबीपी न्‍यूज के एग्जिट पोल की मानें तो बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है। एबीपी न्‍यूज एग्जिट पोल की सर्वे के अनुसार एनडीए गठबंधन को 104 से 121 सीटें मिलने की उम्मीद है, तो वहीँ आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन को 108 से 131 सीटें मिलने की उम्मीद है।

Bihar Election Exit Poll Result 2020

कहाँ और कैसे देखें विश्‍वसनीय सर्वे एजेंसियों के आंकड़े?

बिहार इलेक्शन एग्जिट पोल रिजल्ट में आज तक, एबीपी न्यूज, रिपब्लिक भारत, इंडिया टीवी और न्यूज 24 चैनल द्वारा जारी किये गए आकड़ों की बात करंगे। इन चैनलों के द्वारा सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर किए गए एग्जिट पोल में तमाम पार्टयों के वोट प्रतिशत को लेकर उनकी तुलनात्‍मक विश्लेषण के साथ हार जीत के आकड़े दिखाए जायँगे। इसके माध्यम से वोटर के ट्रेंड का भी पता चल सकेगा। इसके अलावा इस एग्जिट पोल से आने वाली सरकार की तस्वीरें भी साफ़ हो जाएगी।

बिहार बिधानसभा चुनाव 2020 में ये पार्टियां हैं शामिल 

बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए गठबंधन में भाजपा के साथ जदयू, हम, वीआइपी पार्टी का हिस्सा है। वहीँ महागठबंधन में राजद के साथ कांग्रेस पार्टी शामिल है। एग्जिट पोल की टैली में भाजपा+, राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन व लोजपा, जन अधिकार पार्टी, एआईएमआईएम, रालोसपा समेत दूसरी पार्टियाँ अन्‍य की श्रेणी में शामिल हैं।

पिछले चुनाव (2015) एग्जिट पोल के आंकड़े थे भिन्न 

आम तौर पर एग्जिट पोल के नतीजे बेहद करीब रहते हैं, परन्तु पिछले बार बड़े पैमाने पर एग्जिट पोल के नतीजे रद्द हो गए थे। कुछ सर्वे में महागठबंधन की सरकार बनती दिखी थी, जिसमें जदयू और राजद गठबंधन को बहुमत मिलते हुए दिखाया गया था। इसके अलावा एक दो न्यूज़ चैनल के द्वारा दिखाए गए कुछ हद तक सही हुए थे।

Leave a Comment