Bihar Ka Sonu: नीतीश कुमार ने सोनू से क्या कहा, सोनू ने सोनू सूद का ऑफर ठुकराया, जानिए सोनू की पूरी कहानी

Bihar Ka Sonu- बिहार के नालंदा जिले के नीमा कोल के रहने वाले रणविजय यादव का 12 साल का बेटा सोनू इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी से लेकर पप्पू यादव जैसे राजनेता उससे मिलने के लिए उसके घर जा चुके हैं। सोनू के घर पर पिछले दो-तीन दिनों से सोनू के घर पर तमाम मीडिया संस्थानों और यूट्यबर कैमरा और फोन लेकर मंडराते नजर आ रहे हैं। सोनू के इंटरव्यू और व्यूजअल से कई लोग लाखों में कमाई कर चुके हैं, लेकिन इस बच्चे की डिमांड अब तक पूरी नहीं हुई है। यहां तक कि कई लोगों ने फर्जी अकाउंट बनाकर सोनू के नाम पर देश-दुनिया से चंदा जमाकर कर उसे हड़पने का भी धंधा शुरू कर दिया है।

जानिए सोनू को अब तक क्या- क्या मदद मिली- 

सोनू का  एडमिशन सिमुतल्ला या सैनिक स्कूल तिलैया में कराया जाए, लेकिन अब तक किसी ने उसकी यह डिमांड पूरी नहीं की है। सुशील मोदी ने नवोदय विद्यालय में एडमिशन कराने का वादा किया है। साथ ही मैट्रिक पास होने तक प्रति माह 2 हजार रुपये उनके खाते में प्रदान करने का वादा किया है। पप्पू यादव ने अपनी पार्टी की ओर से 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है। इसके अलावा शिक्षा के खर्च में मदद करने का वादा किया है।

जानिए सोनू और उसका परिवार क्यों हो रहा  है उदास 

पिछले तीन-चार दिनों से मीडिया कर्मियों के चलते जमा लोगो से  सोनू और उसके परिजन अब भड़काने लगे हैं। शुरुआत में तो मीडिया के कैमरे देखकर सोनू उत्साहित होकर इंटरव्यू देर रहा था, लेकिन अब उसे परेशानी होने लगी है। इससे उसका ट्यूशन भी प्रभावित होने लगा है। नवभारत टाइम्स.कॉम से बातचीत में सोनू ने बताया कि सभी लोग आते हैं और फोटो क्लिक करवाकर चले जाते हैं। उनकी जिस स्कूल में एडमिशन की डिमांड है उसे कोई पूरा नहीं कर रहा है।

Bihar Ka Sonu: नीतीश कुमार ने सोनू से क्या कहा, सोनू ने सोनू सूद का ऑफर ठुकराया, जानिए सोनू की पूरी कहानी

जानिए सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद सुर्खियों में क्यों आया-

सोनू का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाई करने के लिए मदद की गुहार लगाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  सोनू की पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी को इससे भी समझा जा सकता है कि वह गांव में ही अपने हम उम्र को पढ़ाता भी है। किसी भी प्रश्न का बेझिझक जवाब देने वाला सोनू के वीडियो को देखने के बाद कई लोग उसकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़े – बिरसा हरित ग्राम योजना: बिरसा हरित ग्राम योजना में लगाए जा रहे 32 लाख से अधिक फलदार पौधे। जानिए बिरसा हरित ग्राम योजना की सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment