Bjp MLA Rashmi Verma Viral Photo: BJP महिला नेता की वायरल फोटो ने मचाया पार्टी में बवाल, 2 बार रह चुकी है विधायक 

Bjp MLA Rashmi Verma Viral Photo: BJP महिला नेता की वायरल फोटो ने मचाया पार्टी में बवाल, 2 बार रह चुकी है विधायक 

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप, एक पार्टी का दूसरे पार्टी पर, एक नेता का दूसरे नेता पर दोष का सिलसिला चालू हो गया है। इस बीच बिहार में एक महिला नेता का फोटो इन दोनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। Bjp MLA Rashmi Verma का एक Photo इन दिनों Viral हो रहा है।  

BJP महिला नेता की वायरल फोटो ने ने हर तरफ बवाल मचाया हुआ है और साथ ही साथ ये 2 बार विधायक रह चुकी है। तो आईए जानते हैं कौन है बीजेपी महिला विधायक रश्मि वर्मा और क्या है वायरल फोटो की सच्चाई। 

कौन हैं बीजेपी महिला विधायक रश्मि वर्मा? 

कौन हैं बीजेपी महिला विधायक रश्मि वर्मा? 

Rashmi Verma ने साल 2014 में हुए उपचुनाव में पहली बार जीतकर विधायक बनी। बीजेपी में आने से पहले रश्मि वर्मा JDU पार्टी में थी। इस वक्त रश्मि वर्मा बिहार नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक है। साल 2015 में Rashmi Verma ने बीजेपी की ओर से इस सीट से चुनाव लड़ा था। जिसमें उनकी हार हुई।

इसके बाद पार्टी ने रश्मि वर्मा को टिकट नहीं दिया। टिकट नहीं मिलने से नाराज Rashmi Verma ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और अपनी ही पूर्व पार्टी बीजेपी के वोट काट दिए। इस चुनाव में रश्मि वर्मा को 39200 वोट मिले और वहीं भाजपा की उम्मीदवार रेणु देवी को 41151 वोट मिले। इस टकराव का सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस पार्टी को मिला और कांग्रेस पार्टी के विधायक विनय वर्मा 57000 वोटो से जीत गए। आपको बता दे विनय वर्मा Rashmi Verma के जेठ है। 

Also Read  एलिना फर्नांडिस का कातिल लुक देखने के बाद आप लोग भी होने वाले हो हैरान 

रश्मि वर्मा ने 2020 मे की वापसी, विधायक बन आई बीजेपी में

साल 2015 में लक्ष्मी वर्मा को टिकट न देने की वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद साल 2020 के अंदर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने Rashmi Verma को मना कर पार्टी में वापसी कराई और उन्हें नरकटियागंज से पार्टी का टिकट दिया। इस बार रश्मि वर्मा विधायक बनने में सफल रही और पार्टी को अच्छे खासे वोटो से जीत मिली। 

वायरल फोटो पर  विधायक ने कहा मुझे बदनाम करने की साजिश, एडिट की गई फोटो

Rashmi Verma का फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो में Rashmi Verma को एक आदमी के साथ में देखा गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रश्मि वर्मा को लेकर आप्तजनिक बातें कहीं जा रही है। फोटो वायरल होने के बाद Rashmi Verma ने मीडिया के सामने आकर कहा कि पहले तो उन्हें लगा कि कोई उनसे मजाक कर रहा है लेकिन जब यह फोटो हर जगह वायरल होने लगी और उनके पास फोन आने लगे तब उन्होंने ऐसे गंभीरता से लिया। 

Also Read  Hera Pheri 3 cast Conform : अक्षय कुमार, परेश रावल, और सुनील शेट्टी के साथ हेरा फेरी 3 की पुष्टि  

उन्होंने इस वायरल फोटो को लेकर रखा है कि यह फोटो पूरी तरह से फेक है। इसे AI के द्वारा एडिट करके बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उनकी की पार्टी की एक महिला नेता ने उन्हें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए यह हथकंडा अपनाया है। उन्होंने अपने विधायक क्षेत्र की जनता से अपील करी है कि वह इस तरह की किसी भी झूठी खबर पर यकीन ना करें। कोई उन्हें बदनाम करने के लिए और चुनावी फायदे के लिए उनके चरित्र पर लांछन लगा रहा है। 

कौन है वायरल फोटो में विधायक (Rashmi Verma) के साथ, किस पर लगा आप आरोप 

फोटो वायरल होने के बाद विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि इस फोटो में जो आदमी दिख रहा है वह कोई और  नहीं, उनके जीजा संजय सारंगपुरी है जो उनके ही विधायक क्षेत्र नरकटियागंज से आते हैं और पहले साथ में उनके साथ काम किया करते थे।

Also Read  Uorfi Javed - उर्फी जावेद ने असली कारण बताया कि उसने अपना नाम बदलकर उर्फी (Uorfi) क्यों रखा, उन्होंने कहा - 'वायरल से पैसे नहीं मिलते'

इसी के साथ Rashmi Verma ने यह भी आरोप लगाया है कि यह फोटो वायरल किसी और ने नहीं उन्हें की ही पार्टी की नेता जूही यास्मीन ने एडिट करके उन्हें बदनाम करने के लिए करवाई है। आपको बता दे जो जूही यास्मीन भी बीजेपी की महिला नेता है जो नरकटियागंज क्षेत्र से आती है। 

हालांकि रश्मि वर्मा ने इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कर दी है और उन्होंने साफ कहा है कि जिसने भी यह सब किया है उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। फिलहाल अभी इस वायरल फोटो की फोरेंसिक जांच चल रही है और उसी के बाद आगे का मामला साफ होगा। 

Rashmi Verma Facebook – Click Here

Leave a Comment