Pulwama Attack: प्यार मोहब्बत के बीच भूल ना जाना पुलवामा के शहीदों की कुर्बानी को

Pulwama Attack: अंग्रेजी सभ्यता के अनुसार 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता हैं। इस प्रकार के अंग्रेजी त्यौहार सनातन धर्म से जुड़े त्यौहारों और भारत मे मनाए जाने वाले अन्य त्यौहारों की तरह नहीं हैं। शायद यही कारण हैं कि हममें से काफी सारे लोगो को इस त्यौहार के पीछे का इतिहास नहीं पता है। लेकिन 14 फरवरी का अपना एक इतिहास है। साल 2019 में इसी दिन जब पूरी दुनिया प्यार मोहब्बत का त्यौहार मना रही थी तब पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा भारत में एक आतंकवादी हमला किया गया था। यह हमला पुलवामा में हुआ था जिस दिन 40 सीआरपीएफ जवानों की जान गयी थी। इस आंतकवादी हमले को अंजाम देने के लिए कश्मीर के युवा आदिल अहमद दर ने भी आतंकवादियों का साथ दिया था। इस हमले में 40 जवान शहीद और 35 जवान घायल हुए थे।

Black Day: 14 फरवरी को भारत मे क्यों मनाया जाता है ब्लैक डे?

अगर आप आज के दिन कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खोलते हो तो आप वैलेंटाइन डे के मैसेज देखेंगे और लोग इससे जुड़े हुए संदेश शेयर करते हुए दिखेंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी सारे राष्ट्रवादी और देशभक्त ऐसे भी हैं जो आज ब्लैक डे सेलिब्रेट कर रहे होंगे। सरकार और विभिन्न संस्थाओं के द्वारा 14 फरवरी के दिन को ब्लैक डे घोषित किया गया था, जब पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा पुलवामा में आतंकवादी हमला किया गया था। यह हमला कश्मीर को भारत से चीन की लाखों कोशिशों में से एक है। 14 फरवरी के दिन आतंकवादियों और आतंकवादियों का साथ देने वाले लोगों ने सुसाइड बॉम्ब के माध्यम से जवानों पर हमला किया था।

खाली नहीं जाने दी वीरों की कुर्बानी, दिया था तगड़ा जवाब

अब स्थितियां पहले जैसी नहीं है। पहले अगर विपक्षी देश के संगठन हमला करते थे तो भारत के नेता विश्व संगठनों के आगे इंसाफ की गुहार करते थे लेकिन अब नेता और हालात दोनों बदल चुके हैं। अब समय हैं ईंट का जवाब पत्थर से देने का। जिस दिन पुलवामा अटैक हुआ था, उस दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था ‘एक एक आंसू का बदला लेंगे’। देश की जनता में गुस्सा भरा हुआ था और लोग प्रधानमंत्री को टैग करके इंसाफ की मांग कर रहे थे। हम सभी को भरोसा था कि चौकीदार डरकर भागने वालो में से नहीं हैं।

अटैक के अगले दिन ही आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी देश को सबक सिखाने के लिये प्लानिंग की गई। करीब 12 दिन बाद 14 फरवरी को पाकिस्तान के उन क्षेत्रों जहां आतंकवादी रहा करते थे, उस पर एयर स्ट्राइक की गई। सुबह के 3 बजे हमला किया गया और पाकिस्तान को इसकी कानो कान खबर नहीं पड़ी। वह विदेशियों के सामने गिड़गिड़ाता रह गया लेकिन सभी पाकिस्तान और पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से वाकिफ हैं, तो उन्होंने भारत को आतंकवाद के खिलाफ बेहतर रणनीति बनाने के लिए सराहना भी दी।

Leave a Comment