Irrfan Khan Death: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। इरफान खान का लोहा ना केवल भारतीय लोगों ने बल्कि पूरी दुनिया ने माना है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म में धमाल मचाई है और साथ में स्लमडॉग मिलेनियर, लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड और द अमेजिंग स्पाइडर मैन जैसी फिल्मों में काम किया है। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 29 मई के दिन दम तोड़ दिया। केवल 53 साल की उम्र में इरफान खान के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। सभी कलाकारों ने इरफान खान की म्रत्यु को लेकर बयान दिए हैं।
अभिनय और ज़िन्दगी जीने के नजरिये को लेकर बात किया करते थे इरफान!
मशहूर न्यूज़ पोर्टल बीबीसी से बात करते हुए अभिनेता रघुबीर यादव ने इरफान खान की मौत पर शौक जताया है। बता दें कि रघुवीर यादव और इरफान खान फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में साथ काम कर चुके हैं। रघुवीर यादव ने बताया कि इरफान बेहद ही मेहनती और साफ दिल इंसान थे। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान खान के साथ उनकी अक्सर अभिनय और जिंदगी जीने के नजरिए को लेकर बात हुआ करती थी। रघुबीर ने शोक जताते हुए कहा कि ‘मैं इस खबर को नहीं मानना चाहता लेकिन कुछ कर भी नहीं सकता’।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी सिनेमा का बड़ा चेहरा थे इरफान खान
अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म लंच बॉक्स में काम कर चुकी अभिनेत्री निमरत कौर ने बताया कि इरफान खान की तबीयत अधिक खराब होने की वजह से वह उन्हें इस मुश्किल हालत से लड़ने की ताकत देने के लिए भगवान से प्रार्थना करती रहती थी। इरफान खान के साथ काम करने को लेकर अभिनेत्री निमरत कौर ने बताया कि ‘वह बेहद ही मजाकिया इंसान थे और अक्सर हसी-मजाक करते रहते थे। उनके साथ काम करने से हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिला था’।
भारतीय सिनेमा को बहुत बड़ा नुकसान है इरफान खान का निधन
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने भी इरफान खान की मौत को लेकर अपना दुख जाहिर किया है। संजय गुप्ता इरफान खान के साथ अब तक 2 फिल्में कर चुके हैं। इरफान खान की मौत को लेकर अपने बयान में संजय गुप्ता ने कहा कि ‘इरफान खान एक प्रतिभाशाली अभिनेता थे और उनके जाने से भारतीय सिनेमा को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। उनके जैसा अभिनेता मिलना मुश्किल है।
खुल्लमखुल्ला बोलने वाले इंसान थे इरफान खान
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने इरफान खान के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘इरफान खान के जाने से बॉलीवुड ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल सिनेमा को काफी हानि हुई है। इरफान खान एक मजाकिया इंसान होने के साथ किसी बात को खुल्लम-खुल्ला बोलने का साहस भी रखते थे। हमें इस बात को स्वीकार करने में काफी वक्त लगेगा कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे’।