स्कूल के दिनों में कंगना रनौत बनी थी सीता, तस्वीरे हो रही हैं वायरल

Throwback Photo of kangana ranaut goes viral: अभिनेत्री कंगना रनौत आज के समय में बॉलीवुड की सबसे दमदार अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। जब भी भारतीय नारी के शोषण को लेकर कोई मुद्दा उठा तो कंगना रनौत उसमें जरूर शामिल हुई है। कंगना किसी भी बात से जुड़ा हुआ सच बोलने से नहीं डरती भले ही उसमें किसी अन्य सेलिब्रिटी की पोल क्यों ना खुलती हो। यही कारण है कि कंगना रनौत के भारत में करोड़ों फैंस है। कंगना रनौत ने मणिकर्णिका जैसी बिग बजट फिल्मों में भी लीड रोल में काम किया है जो अपने आप में बड़ी बात हैं। इसके अलावा कंगना बॉलीवुड की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी शामिल है।

इस समय कंगना रनौत की फैन फॉलोइंग कुछ इस कदर बढ़ चुकी है कि उनसे जुड़े हुए हर छोटी से छोटी चीज सोशल मीडिया पर तेजी से फैल जाती है। हाल ही में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कंगना रनौत अपने स्कूल के दिनों में एक नाटक में सीता बनी थी। रंगोली के द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग कंगना रनौत की इन तस्वीरों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस समय टेलीविजन पर रामायण के दोबारा प्रसारण होने की वजह से इन तस्वीरों को अधिक बढ़ावा मिल रहा है।

स्कूल के दिनों में कंगना रनौत बनी थी सीता, तस्वीरे हो रही हैं वायरल

तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने लिखा कि ‘इस समय टेलीविजन पर रामायण प्रसारित हो रहा है और इसी बीच में कंगना रनौत के स्कूल के दिनों की तस्वीर शेयर कर रही हूं जिसमे वह रामायण के नाटक में हैं। कंगना रनौत नाटक में सीता बनी थी और उस समय वह मुश्किल से 13 साल की थी। इस इस तरह की ड्रेसिंग के लिए पिता ने उन्हर काफी डाटा लेकिन उन्होंने कभी इसकी चिंता नही की’। ट्विटर पर कंगना की बहन रंगोली द्वारा शेयर की गयी इन तस्वीरो को सेकड़ो बार रिट्वीट किया जा चुका हैं।

कंगना रनौत कि इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसन्द किया जा रहा हैं। कंगना की इन तस्वीरों को देखकर लोग अपने बचपन की बातों को याद कर रहे है और वह खास मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ कुछ लोग कंगना की इन तस्वीरों के तारीफों के पुल बंधने में लगे हुए हैं। कंगना रनौत की इस तस्वीर में कंगना सीता के रूप में दिखाई दे रही हैं। कंगना के इस नाटक में राम का किरदार कंगना से थोड़ी बड़ी हाइट की लड़की ने निभाया है तो वही हनुमान एक छोटा बच्चा बना हैं।

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1248845316310196225?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1248845316310196225&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Framayan-childhood-photo-kangana-ranaut-as-sita-shares-by-rangoli-chandel-tmov-1-1179800.html

अगर कंगना की प्रोफेशनल ज़िंदगी की बात की जाए तो कंगना की पिछली फ़िल्म पंगा थी जिसमे उनके साथ पंजाबी सिंगर जस्सी गिल भी थे। करीब 24 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 42 करोड़ से अधिक की कमाई को हैं। पिछले साल रिलीज हुई कंगना रनौत की फ़िल्म मणिकर्णिका करीब 125 करोड़ के बजट में बनाई गयी थी जो उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मो में से एक थी। इसके अलावा कंगना अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ भी शुरू कर चुकी हैं। कंगना आने वाले समय में कुछ दिलचस्प फिल्मो में नज़र आने वाली हैं।

Leave a Comment