KGF 2 Vs Salaar: सालार से केजीएफ 2 का कनेक्शन पता चल गया! – रिवेल सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म ‘सलार’ को लेकर फैंस के बीच भयंकर बज बना हुआ है, फिल्म को रिलीज होने में अब 3 महीने से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में मेकर्स ने गुरुवार 6 जुलाई फिल्म का एक टीजर रिलीज करते हुए फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।
हर कोई यही माने बैठा है कि केजीएफ 2 और सलार ( KGF 2 Vs Salaar ) के बीच में जरूर क्रॉसओवर होने वाला है, हालांकि मेकर्स नहीं अभी तक इससे जुड़ी एक भी हिंट शेयर नहीं की है। जाहिर है कि केजीएफ और सलार दोनों फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं, प्रशांत नील ने खुद का गैंगस्टर यूनिवर्स बनाने की बात कही थी। उन्होंने पहले सलार में केजीएफ का क्रॉसओवर करने की बात कही थी लेकिन बाद में पलट गए।
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सुपरस्टार यश और रिबेल स्टार प्रभास सलार फिल्म मे दो-दो हाथ करते नजर आ सकते हैं या फिर सलार केजीएफ 2 ( KGF 2 Vs Salaar ) के बाद की कहानी हो सकती है। बता दे सलार के मेकर्स ने फिल्म का टीजर गुरुवार को सुबह 5:12 पर अपलोड किया है।
ये भी पढ़े – Mouni Roy ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनकर मौनी रॉय ने चुराया फैंस का दिल, फोटोशूट के वक्त दिये कातिलाना पोज!
सलार ( KGF 2 Vs Salaar ) के टीजर को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने यही टाइम क्यों चुना? इसने केजीएफ और सलार के बीच कनेक्शन होने की शंका और भी बढ़ा दी। यहीं से फैंस ने सालार और केजीएफ के बीच का कनेक्शन खोज निकाला। फैंस ने पता लगाया कि केजीएफ 2 के क्लाइमेक्स में जब रॉकी सारा सोना लेकर पानी के जहाज में जा रहा था, तो उसका जहाज 5:12 पर ही डूबा था।
हालांकि फैंस द्वारा बनाई गई है ये थ्योरी कितनी सही है इस बारे में तो कोई नहीं जानता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलार 28 सितंबर 2023 को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram