#BoycottLaxmmiBomb: हिंदू सेना ने दी लक्ष्मी बम के टाइटल को बदलने की धमकी, कहा रिलीज नहीं होने देंगे फ़िल्म

Boycott Laxmmi Bomb: बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb) रिलीज़ होने से पहले ही काफी सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ लोग इस फ़िल्म के और ट्रेलर की वजह से इसका मजाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ इसके नाम पर भड़के हुए हैं। यह फ़िल्म इसके नाम को लेकर वर्तमान में विवादों में चल रही है। हिन्दू सेना ने फ़िल्म की कास्ट, क्रू और प्रमोटर्स के खिलाफ एक्शन लिया है, और इससे जुड़ा एक शिकायत पत्र सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भेजा है।

Laxmmi Bomb Film: माता लक्ष्मी के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए हिन्दुओं को ठेस

इस शिकायत पत्र में हिन्दू सेना ने फ़िल्म की स्टार कास्ट, डायरेक्टर और फिल्म से जुड़े हुए अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने देवी लक्ष्मी के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए देश के हिन्दू धर्म के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुचाई है। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर को सौपे जाने वाले इस पत्र में हिंदू सेना के प्रेसिडेंट विष्णु गुप्ता ने फिल्म का टाइटल बदलने की मांग की है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर इस फिल्म का टाइटल नहीं बदला गया तो वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और फ़िल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।

BoycottLaxmmiBomb

#BoycottLaxmmiBomb: अक्षय कुमार पर लगे लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप

हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के खिलाफ #BoycottLaxmiBomb, #ShameOnAkshayKumar जैसे हैशटेग का प्रयोग करते हुए उनके खिलाफ लिख रहे हैं। लोगों का मानना है कि ‘लक्ष्मी बम’ नामक इस फ़िल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है। कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म लव जिहाद को बढ़ावा देते हुए माता लक्ष्मी का भी अपमान कर रही है। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर का नाम आसिफ और कियारा अडवाणी के कैरेक्टर का नाम प्रिया है।

https://twitter.com/ModifiedAayush/status/1316983617684320257?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1316983617684320257%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_0&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fhindu-sena-writes-to-prakash-javadekar-against-laxmmi-bomb-demands-halting-release-127835261.html

https://twitter.com/ippatel/status/1316972305243885570?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1316972305243885570%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_0&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fnews%2Fakshay-kumar-movie-laxmmi-bomb-was-trending-on-social-media-people-say-about-its-name-and-demanded-to-ban-the-film%2F

https://twitter.com/Gautam_Aajra/status/1316987777704108032?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1316987777704108032%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_1&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fnews%2Fakshay-kumar-movie-laxmmi-bomb-was-trending-on-social-media-people-say-about-its-name-and-demanded-to-ban-the-film%2F

इन बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी दिनों से अक्षय कुंजर पर गुस्सा दिखाया जा रहा है। उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा #ShameOnAkshayKumar और #BoycottLaxmiBomb हैशटेग सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने उन्हें नकली देशभक्त से लेकर न जानें क्या कुछ कहा है।

Laxmmi Bomb Trailer & Film Release Date: 9 नवंबर को रिलीज होगी फ़िल्म

बता दें कि अक्षय कुमार की यह फ़िल्म 9 नवम्बर को रिलीज हो रही है। इस फ़िल्म का ट्रेलर 9 अक्टूबर को रिलीज किया गया था और इसके बाद फ़िल्म के गाने सामने आने लगे। इस फ़िल्म का एक गाना हैं ‘बुर्ज खलीफा’ जिसका लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। बता दें कि यह फ़िल्म साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय फ़िल्म ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है। पहले यह फ़िल्म 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस से बचाव के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढा दी गयी। अब आखिरकार यह फिल्म 9 नवंबर को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (OTT) हॉटस्टार (Hotstar) पर रिलीज हो रही है।

Leave a Comment