YRHPK: क्यों हो रहा है #BoycottStarPlusIfNoYRHPK ट्रेंड
इन दिनों ‘ये रिश्ते है प्यार के’ शो (YRHPK) में अबीर और मीशा की लव स्टोरी दिखाई जा रही है। अब इस शो को बहुत जल्द क्लाइमेक्स एपिसोड बनाकर बंद किया जा सकता है। कुछ खबरें ये भी आ रही हैं कि चैनल और शो के मेकर्स के बीच अनबन के वजह से शो को बीच में रोका जा सकता है। इस वजह से फैंस काफी नजर दिख रहे हैं। यहाँ तक की एक ट्विटर यूजर ने यह भी लिख डाला है कि “हम बतौर दर्शक काफी बार आग्रह कर चुके हैं, ये वो आधार है जिसकी बदलत तुम्हारा चैनल चल रहा है, इसलिए अब हम डिमांड करते हैं कि इस शो को आगे बढ़ाया जाए। #BoycottStarPlusIfNoYRHPK”
Yes we are done with requesting now as the audience, the foundation on which your channel runs, we are demanding that give our show extension. Change your decision.@StarPlus @IamRajanShahi #BoycottStarPlusIfNoYRHPK https://t.co/vnhFwAUvnz
— Tanishka L (@l_tanishka) October 1, 2020
इसके अलावा एक यूजर ने यह ट्वीट किया कि “मैं आज का एपिसोड देखकर अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर सकता। राजन शाही और स्टार प्लस इतने निर्दयी कैसे हो सकते हैं। जबकि उनके इस शो को इतना प्यार मिल रहा है, आप लोग इसपर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं। इसलिए हम लड़ना बंद नहीं करेंगे। बायकॉट स्टार प्लस।”
Unable to control my emotions after today's ep how can @IamRajanShahi @StarPlus be so heartless..after all it's your creation getting so much love 'MishBir' then why are u not paving your attention…Anyways will not stop fighting#BoycottStarPlusIfNoYRHPK https://t.co/DUvcf7kHzg
— Shaheerian (@Shaheerian26) October 2, 2020
इसके अलावा एक यूजर एक्सटेंशन की मांग करते हुए ट्वीट करते हैं “हम नहीं चाहते हैं कि यह शो सालों साल चले, बस हम यह चाहते हैं कि मीशा और अबीर को एक अच्छी एंडिंग मिले। इसलिए हम यह चाहते हैं कि इस शो को थोड़े और दिनों तक बढ़ाया जाए।”
We don't want the show to run for years. We just want a good happy ending for MishBir which they deserve. & For that we want few months of extension not more than that @StarPlus @IamRajanShahi @DisneyPlusHS #BoycottStarPlusIfNoYRHPK
— Sabi ~BelieveIn1%Chance ❤️ (@Sabiha4471) October 2, 2020
बता दें कि YRHPK धारावाहिक शो का आखिरी एपिसोड 17 अक्टूबर 2020 को स्टार प्लस में प्रसारित किया जायेगा। कुछ खबरें यह भी आयी कि शो में सरोगेसी ट्रेक के चलते इस शो की टीआरपी कम हो रही है। ऐसे में एक ट्विटर ने ट्रैक बदलने की भी मांग की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “सरोगेसी ट्रेक के चलते हम अपना यह शो खो रहे हैं। मीशा और अबीर सबसे लड़ सकते हैं मगर सच्चाई से नहीं। तो प्लीज स्टोरी लाइन बद लें और इस शो को सही अंत दें। इसके लिए हमें एक्सेंशन चाहिए।”
#BoycottStarPlusIfNoYRHPK @StarPlus @IamRajanShahi
Because of this surrogacy track we r loosing our show. MishBir r capable of fight against everything but not against fate. So kindly change the story line and giv proper end. For that we need extention.— Dr. Sushma Ramanagoudar (@SushmaRamanago2) October 1, 2020
YRHPK Full Story: यहाँ पढ़ें ये रिश्ते है प्यार के’ शो की पूरी स्टोरी
‘ये रिश्ते है प्यार के’ शो की स्टोरी स्पिन और कांसेप्ट पर आधारित है। यह शो राजकोट गुजरात में रहने वाले परिवार की कहानी है। शो के अहम किरदार कुनाल और कुहू जिनके बीच लव स्टोरी देखने को मिलती है। कुहू कुनाल से प्यार करती है, लेकिन कुनाल के घर वाले मिष्टी को पसंद कर लेते हैं। परन्तु मिष्टी घर वालों से कुछ समय मांगती है। इस बात से मीनाक्षी नाराज हो जाती है और मिष्टी को अबीर से एनजीओ में हाथ हाथ बटाने को कहती है। इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। वहीँ कुनाल और कुहू की शादी हो जाती है। कुछ समय बाद कुहू को यह लगने लगता है कि कुनाल उससे प्यार नहीं करता। इसी बीच अबीर के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है और उन्हें कुणाल और मिष्टी के बीच एक को चुनना है। इसलिए वह मिष्टी से रिश्ता तोड़ लेता है। अबीर से दूर होने के बाद मिष्टी की लाइफ में निशांत की एंट्री होती है जो उससे शादी की मांग रखता है। आखिर में मिष्टी और अबीर के प्यार की जीत होती है, और उनकी शादी होती है। इसी दौरान मीनाक्षी, मिष्टी और कुहू के बीच दरार लाने की कोशिस करती है। और अंत में उन्हें घर छोड़ कर जाना पड़ता है।