Boycott Tanishq Trends On Twitter: ट्विटर पर फिर से ट्रेंड हो रहा है #BoycottTanishq, जानिए इस बार क्या है वजह

Boycott Tanishq Trends On Twitter: टाटा ग्रुप का ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क एक बार फिर से सोशल मीडिया पर विवादों के घेरे में आ गया है। कुछ समय पहले भी Tanishq अपने विज्ञापन के चलते विवादों में खड़ा हो गया था। जिस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स तनिष्क को बायकॉट करने की मांग करते नजर आये थे। इस बार भी धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ के आरोप में Tanishq को ट्विटर पर बॉयकॉट करने बातें की जा रही है। बता दें कि आज सुबह से ट्विटर पर #BoycottTanishq फिर से ट्रेंड हो रहा है। दरअसल तनिष्क ने अपना नया विज्ञापन एकत्वम ब्रांड के वजह से जारी किया था।

ट्विटर पर फिर से ट्रेंड हो रहा है #BoycottTanishq, जानिए वजह

दिवाली के इस नए विज्ञापन में टाटा ग्रुप के इस मशहूर ब्रांड Tanishq को फिर से चर्चा में ला दिया है। इस नए ऐड में चर्चित अभिनेत्री नीना गुप्ता, निमरत कौर, शायनी गुप्ता नजर आ रहीं हैं। इसमें नीना गुप्ता के साथ दूसरीं अभिनेत्रियां कहती हैं कि “दिवाली पर मिठाई खाएंगी और दिए जलाएंगी। इसी पर शायनी गुप्ता कहती है कि लंबे समय के बाद मैं अपनी मां से मुलाकात की उम्मीद कर रही हूं। निश्चित तौर पर कोई पटाखे नहीं जलाए जाएंगे। किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन दिवाली पर खूब दीये जलाए जाने चाहिए और खूब पॉजिटिविटी होनी चाहिए।” इसी टिपण्णी के चलते तनिष्क के नए विज्ञापन पर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है।

Tanishq New Advertisment: यहाँ देखें क्या है तनिष्क का नया विज्ञापन

जानिए सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा 

सोशल मीडिया यूजर्स #BoycottTanishq ट्रेंड करते हुए लिखा है कि अब तनिष्क का विज्ञापन उन्हें बताएगा कि उन्हें दिवाली का त्यौहार कैसे मानना है। वहीँ दूसरी तरफ कर्नाटक के भाजपा विधायक सीटी रवि ने ट्विटर पर तनिष्क की आलोचना करते हुए कहा कि कंपनी अपना प्रोडक्ट बेचने पर ध्यान दे, न कि लोगों को यह सिखाए कि पटाखों से कैसे बचा जाए। हम लाइट जलाएंगे, मिठाइयां बांटेंगे और ग्रीन पटाखे भी जलाएंगे, क्या आप हमें सिखाओगे कि दिवाली कैसे माननी है? #boycotttanishq

वहीँ दूसरे यूजर्स के ट्रोल करते हुए लिखा कि “इस दिवाली आइए एकजुट हों और धर्म के दुश्मनों का बहिष्कार करें।”

यहाँ देखें बाकि ट्विटर यूजर्स के क्या रिएक्शन दिया

Leave a Comment