What Is Bridge Loan: तत्काल पैसों की जरूरत पड़े तो ब्रिज लोन आएगा काम, जानें Bridge Loan क्या है और कैसे करते हैं इसके लिए आवेदन

What Is Bridge Loan And How To Apply For It: कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए लंबे समय तक पूरे देश को बंद रखा गया था जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था काफी नीचे गिर गई। अब अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आ रही है। अर्थव्यवस्था को वापस से गति में लेने के लिए सरकार और निजी कम्पनियाँ साथ मिलकर काम कर रही हैं। छोटे स्तर के व्यवसाय और सामान्य लोगों को कम दरों में लोन दिया जा रहा है जिससे कि बाजार में मांग बढ़े। अगर आपको भी पैसों की जरूरत है और आपको तत्काल लोन चाहिए तो आप ब्रिज लोन (Bridge Loan) का फायदा उठा सकते हैं, अगर आप नहीं जानते हैं कि ब्रिज लोन (What Is Bridge Loan) क्या है? और इसके लिए आवेदन कैसे करते हैं? (How To Apply For Bridge Loan?) तो यह लेख पूरा पढ़ें।

What Is Bridge Loan: ब्रिज लोन क्या है?

आपने कार लोन (Car Loan), होम लोन (Home Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) आदि के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन ब्रिज लोन (Bridge Loan) इन सभी लोन्स से काफी अलग होता है। ब्रिज लोन एक प्रकार का शार्ट टर्म लोन (Short Tem Loan) होता है। इस प्रकार के लोन में अमूमन ब्याज की दर थोड़ी अधिक होती है। ब्रिज लोन में गारंटी दी जाती है और इसी वजह से इसे एक सुरक्षित लोन माना जाता है। अन्य सभी लोन की तुलना में ब्रिज लोन की अवधि छोटी होती है। यही कारण है कि तत्काल पैसों की जरूरत पड़ने पर ब्रिज लोन एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। ब्रिज लोन मुख्यतः प्रॉपर्टी को खरीदने और बेचने के बीच की अवधि में लिया जाता है।

बैंक या फिर अन्य फाइनेंस कंपनियां ब्रिज लोन को कम समय की जरूरतों के लिए उपलब्ध करवाती है, और इससे अच्छा ब्याज निकाल लेती हैं। यह उस संस्था या फिर बैंक पर निर्भर करता है जिससे हम लोन लेते हैं। कोई भी बैंक या फिर आर्थिक संस्था अपने नियमों और प्रॉफिट के हिसाब से एक निश्चित अवधि पर लोन दे सकती है।

Bridge Loan

How To Apply For Bridge Loan: कैसे करते हैं ब्रिज लोन के लिए आवेदन?

अगर आपको भी तत्काल पैसों की जरूरत है तो आपके लिए भी ब्रिज लोन एक बेहतरीन उपाय साबित हो सकता है। ब्रिज लोन लेने के लिए आपको अपने बैंक में जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ता है। इस फॉर्म के साथ आय से जुड़े कागजात, पहचान पत्र, पते का प्रमाण पत्र और फोटो आदि जमा कराना आवश्यक है।

What Are The Security: जानें क्या है इसमें सिक्योरिटी?

ब्रिज लोन बैंक को या फिर लोन देने वाली संस्थाओं के लिए सबसे सुरक्षित लोन साबित होता है। यह लोग अक्सर प्रॉपर्टी पर दिया जाता है यानी कि अगर कोई व्यक्ति लोन नहीं चुका पाता है तो उसकी प्रॉपर्टी जब्त कर ली जाती हैं। यही कारण है कि ब्रिज लोन को काफी सुरक्षित माना जाता है।

How To Do Repayment: कितना मिल सकता है लोन और कैसे देना होगा वापस?

मुख्यतः बैंक या फिर लोन देने वाली संस्था प्रॉपर्टी के आधार पर ब्रिज लोन देती है। नई प्रॉपर्टी की लागत का 70 से 90 फीसद तक का लोन दे दिया जाता है। लेकिन यह लोन आवेदक कि आय पर भी काफी डिपेंड करता है। यानी कि अगर आवेदक की आय ज्यादा है तो वह अधिक लोन भी ले सकता है। ब्रिज लोन चुकाने के लिए EMI का सहारा लिया जा सकता है। यानी कि हर महिने लोन के हिसाब से किश्तें कटती रहेगी। अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह बात ध्यान रखें कि ब्रिज लोन में ब्याज दर सामान्य लोन से अधिक होती है।

Leave a Comment