BTEUP परिणाम 2022: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ने आज 13 मई, 2022 को ऑड सेमेस्टर के लिए BTE UP परिणाम 2022 घोषित किया है। जो उम्मीदवार अपने UPBTE ऑड सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट https://bteup.ac.in/webapp/result.html पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
BTE UP के द्वारा पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन 22 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा, विशेष बैक पेपर परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में कुल 189493 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 184329 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश ने 13 मई 2022 को BTEUP रिजल्ट 2022 जारी किया जा चूका है। बोर्ड ने ODD सेमेस्टर के लिए BTEUP रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार जो ऑड सेमेस्टर और एसबीपी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे अपना BTEUP Odd Semester Exam रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों bteup.ac.in ,bteup result 2022 पर ऑनलाइन देख सकेंगे।
यूपी के 259 परीक्षा केंद्रों में पर निर्धारित हुई परीक्षा
सचिव ने बताया कि 22 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा, विशेष बैक पेपर परीक्षा ली गई थी। इन 259 परीक्षा केंद्रों में से 18 राजकीय सहायता प्राप्त, 129 राजकीय तथा 112 निजी परीक्षा केंद्र शामिल थे। साफ-सुथरी परीक्षा के लिये प्रत्येक राजकीय, अनुदानित क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक की नियुक्ति की गयी थी। प्रत्येक निजी क्षेत्र के परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक के साथ-साथ राजकीय क्षेत्र की संस्थाओं में कार्यरत् अधिकारी की स्थायी परिवेशक के रूप में नियुक्ति की गयी थी।
यह भी पढ़ें: RRB NTPC CBT-2 Exam Date जारी हुई, RRB ने दिए परीक्षा ने सबंधित सुचना।