Budget 2021-22, Section 80C Limit May Increase: सैलरी वालों के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है यह बजट

Budget 2021-22, Section 80C Limit May Increase: इस साल एक फरवरी के दिन संसद में बजट 2021 पेश किया जाएगा। वैसे तो हर साल बजट पेश किया जाता है लेकिन इस साल का बजट कुछ खास होगा। कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिस वजह से इस साल के बजट पर पूरे देश की नजर रहेगी। यह बजट देश में रहने वाले तमाम वर्गों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आ रहा है। हर बार की तरह इस बार भी बजट से नौकरीपेशा लोग काफी उम्मीद लगाए हुए हैं लेकिन लगता नहीं है कि इस बार उनकी उम्मीद व्यर्थ जाएगी। प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार धारा 80सी के तहत टैक्स छूट (tax saving limit under section 80c) पाने की सीमा बढ़ने की उम्मीद लग रही है। अगर ऐसा हुआ तो नौकरी करने वाले मिडिल क्लास लोगों को इससे काफी फायदा होगा।

क्या फायदा हो सकता है इस नए बजट से?

बता दें कि वर्तमान में 80सी के तहत कुल 1.5 लाख रुपये तक पर टैक्स छूट प्राप्त की जाती है। सामने आ रही कुछ वित्तीय संस्थाओं की रिपोर्ट के अनुसार इस बजट में इस निर्धारित छूट लिमिट को बढ़ाकर दो लाख रुपये तक किया जा सकता है। FICCI ने कहा है कि इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट लिमिट को दोगुना बढ़ाकर तीन लाख रुपये तक कर देना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो नौकरीपेशा लोगों को इससे काफी फायदा होगा। इससे उनके ऊपर का टैक्स का भार कम हो सकेगा। इससे अर्थव्यवस्था में एक तेजी की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन अब तक यह केवल सम्भावनाएं हैं।

जानें वर्तमान में क्या है धारा 80सी की लिमिट?

वर्तमान में 80सी के तहत टैक्स सीमा 2.5 लाख और टैक्स पर छूट प्राप्त करने की सीमा 1.5 लाख रुपये है। आखिरी बार 2014 में उस समय के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने टैक्स की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख और धारा 80सी के तहत टैक्स छूट पाने की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये की थी। इस बार इन लिमिट्स को थोड़ा और बढाया जा सकता है। इस तरह से नौकरीपेशा लोगों को और छोटे व्यवसाय वाले लोगों को काफी फायदा हो सकता है। अगर आप धारा 80सी के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि 80C इनकम टैक्स कानून 1961 का हिस्सा है। 80सी के अंतगर्त अलग-अलग तरह के निवेश पर टैक्स छूट दी जाती है और यह पूरी तरह से लीगल होती है। इसका लक्ष्य लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है।

Leave a Comment