Budget 2021, Income Tax Rebate: सरकार दे सकती है इनकम टैक्स में छूट, जानें कहा मिलेगी राहत

Budget 2021, Income Tax Rebate: हर साल बजट पेश किया जाता है लेकिन यह साल इस मामले में थोड़ा खास है। पिछले साल कोरोना की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला था। इस वजह से इस बजट पर पूरे देश की नजर होने वाली है। जब भी कोई बजट (Budget 2021) पेश किया जाता है तो उस पर टैक्सपेयर्स की नज़र जरूर रहती है। बजट में टैक्स से सम्बंधित बदलाव भी किये जाते हैं। आम टैक्सपेयर्स बजट प्रस्तुत होने के दौरान छूट की मांग करते हैं। इस समय पर उद्योग जगत भी टैक्स छूट और सहूलियत हासिल करने के लिए लॉबीइंग शुरू कर देता है। वहीं मध्यम वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले टैक्सपेयर्स का भी सरकार पर टैक्स में छूट देने के लिए दबाव बढ़ने लगता है। ऐसे में बजट में टैक्स में छूट की आशंका बनी रहती है। तो चलिए जनते हैं इस बजट में टैक्स के मामले में क्या क्या बदलाव होने की संभावना है।

80C के तहत मिलने वाली छूट बढ़ सकती है

1 फरवरी को नया बजट पेश किया जाएगा। सम्भावना है कि 80C के तहत मिलने वाली छूट को 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये की जा सकती है। कहा जा रहा है कि नए बजट में होम लोन के ब्याज और मूल धन दोनों के भुगतान पर टैक्स डिडक्शन की सीमा बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान टैक्स स्लैब की बात की जाए तो यह 2.5 से 5 लाख रुपये के बीच के इनकम टैक्स पर पांच फीसदी, 5 से 10 लाख रुपये के लिए 20 फीसदी और दस लाख रुपये से अधिक के इनकम वालों पर 30 फीसदी का टैक्स भरा जाता है।

Budget 2021, Income Tax Rebate

कोरोना के नकारात्मक प्रभाव के बीच टैक्स छूट में कितनी उम्मीद?

चीन से शुरू हुआ एक वायरस पूरी दुनिया मे फैल गया जिससे कि दुनिया की बड़ी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स से होने वाली सरकार की आय में कमी भी देखने को मिली है। टैक्स में छूट देना थोड़ा मुश्किल है लेकिन खबरें हैं कि वित्त मंत्रालय सेक्शन 80 C के तहत छूट की सीमा को बढ़ाने की मांग पर विचार कर रहा है।

Leave a Comment