Budget 2021 Live Streaming: कैसे देखें बजट 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें यहाँ

Budget 2021 Live Streaming : वैसे तो हर साल देश के केंद्रीय वित्त मंत्रालय के द्वारा सालाना बजट साझा किया जाता है लेकिन इस बार यह बजट काफी खास होगा। पिछले साल चीन से शुरू हुए एक वायरस की वजह से दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला और उन्हीं में भारत की अर्थव्यवस्था भी थी। लॉकडाउन खोलने के बाद और पाबंदीयां थोड़ी कम करने के बाद अर्थव्यवस्था ने वापस से अपनी गति पकड़ना शुरू कर दी है लेकिन इस बजट में कुछ ऐसे फैसले भी किए जाएंगे जो अर्थव्यवस्था में थोड़ी तेजी ला सकें। इस बार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा साल 2021-22 का बजट (Budget 2021) पेश किया जा रहा हैं। इस बजट पर देश के सभी वर्गों की नजर होना आम बात हैं। इस सालाना बजट से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। विपक्ष से लेकर मुख्य दल के लोग अपनी राय देने में लगे हुए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए जाने वाले बजट की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है, लेकिन कैसे आइये जानते हैं?

Budget 2021

Budget 2021 Live Streaming: कैसे देखें बजट 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग

अगर आप बजट भाषण को लाइव देखना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास काफी सारे विकल्प हैं। आप अपने टीवी और अपने फ़ोन या पिसी में बजट देख सकते हैं। अगर आप टेलीविजन पर बजट भाषण देखना चाहते हो तो इसके लिए दूरदर्शन, पीआईबी, लोकसभा टीवी, राज्यसभा टूवी आदि चैनल्स मौजूद हैं। इन सभी चैनल्स पर बजट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके अलावा अगर आप मोबाइल या लैपटॉप आदि में इंटरनेट की मदद से बजट भाषण लाइव देखना चाहते हो तो यूट्यूब पर देख सकते हो, इसके लिए हमने नीचे लिंक दी हैं:

बजट 2021 से जुड़ी हुई मुख्य बातें 

इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि यह सालाना बजट काफी खयड होने वाला हैं। वर्तमान में जो स्थितिया चल रही हैं उन्हें देखते हुए वित्त मंत्रालय पर एक प्रकार का प्रेशर था कि उन्हें एक बेहतरीन सालाना बजट तैयार करना हैं। इस बजट से किसानों से लेकर व्यपारियो और सेवाकर्मियों, अमीरों से लेकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले लोगो आदि सभी की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। इस बजट की लाइव स्ट्रीमिंग 11 बजे से शुरू की जाएगी। अतः अगर आप बजट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हो तो जल्दी जाइये और इसे देखने शुरू करे। इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट ओर बजट से जुड़े हुए सभी मुख्य बिंदुओं पर कवर मिल जाएगा। धन्यवाद!

Leave a Comment