फिल्म इंडस्ट्री से आई दुखद खबर, नहीं रहे ‘रॉकी’ फिल्म के यह अभिनेता, 160 से भी अधिक फिल्मों में कर चुके है काम!
बॉक्सिंग ड्रामा फिल्म सीरीज ‘रॉकी’ में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले मशहूर हॉलीवुड अभिनेता बर्ट यंग (Burt Young) का शुक्रवार को निधन हो गया, इन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बर्ट यंग के निधन की खबर उनकी बेटी ऐनी मोरिया स्टिंगिसर ने दी, उनकी बेटी ने बताया कि उनके पिता बर्ट यंग अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, बर्ट यंग Burt Young के यू चले जाने से इंडस्ट्री शदमे में है और तमाम सेलिब्रिटी उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
Burt Young, the actor best known for his Oscar-nominated performance as Sylvester Stallone’s sidekick in “Rocky,” has reportedly died. He was 83-years-old 🙏 pic.twitter.com/uVcjesd1Tu
— Daily Loud (@DailyLoud) October 19, 2023
‘रॉकी’ फिल्म से Burt Young बर्ट यंग मिली थी सफलता!
साउथ के दिग्गज अभिनेता बर्ट यंग ने अपने फिल्मी करियर में 160 से अधिक फिल्म और टीवी शोज में काम किया था, लेकिन उन्हें 1976 में आई ‘रॉकी’ फिल्म से सफलता मिलने लगी थी, अभिनेता ने रॉकी फिल्म सीरीज में ‘पॉली पेनिनो’ का किरदार निभाया था और उनकी इस किरदार ने खूबसूरत किया बटोरी,
जिस वजह से ये लोगों के बीच काफी फेमस होने लगे, इसके बाद जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ने लगी वैसे-वैसे लोग इन्हें (Burt Young) जानने लगे, बता दे रॉकी फिल्म के 6 पार्ट आए थे और इन्होंने हर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सीरीज 10 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई और इसे प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ पिक्चर कैटेगरी सहित तीन अकादमी अवार्ड्स प्राप्त किए।
बता दे इन्होंने रॉकी फिल्म से पहले 1971 में आई फिल्म ‘द गैंग दैट कुड नॉट शूट स्ट्रेट’ और 1973 आई सिंड्रेला लिबर्टी फिल्म में भी अहम भूमिका निभाई थी, हालांकि उस दौरान उन्हें बेहद कम लोग जानते थे। बता दे इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में चाइनाटाउन’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन अमेरिका’ जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में भी काम किया है, हालाँकि खास पहचान इन्हें रॉकी से ही मिली थी।