Call of Duty Tips And Tricks In Hindi How To Play And Win: भारत-चीन के सीमा विवाद के चलते अब भारतीय सरकार के डिजिटल डिपार्टमेंट भी सतर्क ही चुके हैं। उन सभी चीनी एप्प्स और गेम्स को बैन कर दिये गये हैं जिनके लिये कहा जा रहा था कि यह भारतीयों का डाटा चुराते हैं। उन्ही में से एक नाम पब्जी (Pubg Mobile) का भी था। पब्जी भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम था। लेकिन इस पर सरकार की तरफ से बेन लगा दिया। वैसे तो अब भी कई यूजर्स वीपीएन (VPN) आदि का प्रयोग करते हुए गेम खेल रहे हैं लेकिन जब तक पब्जी आधिकारिक तौर पर वापस नहीं आ जाता है तब तक यह गलत माना जायेगा। खैर, पब्जी की ग़ैरमौजूदगी में इसके जैसे कई अन्य नॉन-चीनी गेम्स के यूजर्स की संख्या भी बढ़ी है जिनमें से एक है Call of Duty Mobile! इस लेख में हम जानेंगे Call of Duty Mobile क्या है और इसे कैसे इनस्टॉल (Download & Install Call of Duty Mobile) करें।
Call Of Duty Mobile: कॉल ऑफ ड्यूटी क्या है?
पब्जी के भारत सहित पूरी दुनिया में हिट होने के बाद काफी सारे इससे मिलते जुलते गेम्स आये (Best PubG Mobile Alternative) लेकिन कोई भी गेम ओरिजिनल गेम (PUBG Mobile) को टक्कर नहीं दे पाया। लेकिन कुछ गेम ऐसे भी थे जो अपनी विशेषताओं की वजह से अपना एक यूजर बेस बनाने में सफल रहे। इन गेम्स में फ्रीफ़ायर (Garena Free Fire), फोर्टनाइट (Fortnite) और कॉल ऑफ ड्यूटी (Call Of Duty Mobile) को गिना जा सकता हैं। कॉल ऑफ ड्यूटी (Call Of Duty Mobile) को शॉर्ट में COD भी कहा जाता है। यह पब्जी (PubG) की तरह ही एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर (Online Multiplayer Game) गेम है जिसमें काफी सारे प्लेयर्स एक साथ टीम बनाकर या फिर सोलो गेम खेल सकते हैं।
कॉल ऑफ ड्यूटी (Call Of Duty) भी एक पुराना गेम था जिसे पब्जी (Pubg) की तरह ही पहले केवल पीसी (Call Of Duty For PC) पर खेला जा सकता है। इसके बाद Pubg Mobile लॉन्च किया गया जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। इसे देखते हुए ही कॉल ऑफ ड्यूटी का भी मोबाइल वर्जन (Call Of Duty Mobile) रिलीज कर दिया गया। अपनी विशेषताओं की वजह से इस गेम को भी लोगों का खूब प्यार मिला और एंड्रॉयड (Call Of Duty Mobile For Android) और आईओएस (Call Of Duty Mobile For iOS) दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में ही इस गेम के काफी अच्छे खासे डाउनलोड हो गए। इस गेम को लोगो ने खूब पसंद क़िया। पब्जी पर बैन लगने के बाद से ही इस गेम को भारत में काफी ज्यादा पसंद कियाजाने लगा।
How To Install Call Of Duty Mobile कॉल ऑफ ड्यूटी कैसे इनस्टॉल करें?
जिस तरह से पहले पब्जी को इंस्टॉल किया जाता था उसी तरह से अब आसानी से कॉल ऑफ ड्यूटी को इंस्टॉल (Install Call Of Duty Mobile) किया जा सकता है। अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर कॉल ऑफ ड्यूटी को इंस्टॉल कर सकते हो। वहीं अगर आपके पास आईफोन है तो आप ऐप स्टोर (Apple Store) पर जा और कॉल ऑफ ड्यूटी सर्च करके Get के आइकॉन पर क्लिक कर दें। कॉल ऑफ ड्यूटी इंस्टॉल करने के बाद आप इसका आनंद लेना शुरू कर सकते हैं। अगर आप पहले पब्जी खेलते थे, तो आपके लिए कॉल ऑफ ड्यूटी (Call Of Duty) को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा।