CAT Exam 2020 will be Scheduled 29 November: देश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईएमएस) में मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले कैट अथवा कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 का आयोजन इस सप्ताह के अंत में 29 नवंबर को किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन दो-दो घंटे के तीन-तीन पालियों में किया जायेगा। जो कि सुबह 8:30 बजे, दोपहर 12:30 बजे और शाम 4:30 बजे होगा। यदि आप कैट परीक्षा 2020 को लेकर उत्सुक हैं तो बता दें कि एग्जाम में वर्बल एबिलिटी एण्ड रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, डाटा इटरप्रेटेशन एण्ड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी जैसे सब्जेक्ट्स से संबंधित प्रश्न पूछे जायँगे। कैट की परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी।
CAT Exam 2020 Admit Card: कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हो चुके हैं जारी
कैट परीक्षा 2020 के आयोजन को लेकर जरुरी दिशानिर्देश और Covid-19 महामारी को देखते हुए आवश्यक सावधानियों के संबंध में जानकारी परीक्षा आयोजन संस्थान द्वारा पहले ही जारी किये जा हैं। परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों के ध्यान देना चाहिए कि कैट परीक्षा 2020 के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे CAT 2020 Admit Cards ले जाना न भूलें। कैट परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर को जारी किये जा चुके हैं इसलिए स्टूडेंट्स परीक्षा के दिन तक यानि 29 नवंबर तक कैट एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।
CAT Exam 2020 Important Points: कैट परीक्षा के लिए इन दिशा निर्देशों का पालन करना है जरुरी
इसके अलावा कैट 2020 परीक्षा का माध्यम इंग्लिश में होगा। कैट 2020 नोटिफिकेशन की मानें तो उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (एमसीक्यू) के सही ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा, जिसे केवल कंप्यूटर माउस से ही किया जा सकेगा और कंप्यूटर के कीबोर्ड का इस्तेमाल करने पर सिस्टम लॉक हो सकता है। कैट परीक्षा 2020 में अधिकतर प्रश्न एमसीक्यू के पूछे जायँगे और कुछ ही प्रश्न नॉन-एमसीक्यू के होंगे। नॉन-एमसीक्यू के प्रश्नों के लिए छात्रों को स्क्रीन पर दिए गए वर्चुअल की-बोर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
कैट परीक्षा 2020 में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा। कैट उम्मीदवार वर्चुअल कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकेंगे। पीडब्ल्यूडी कटेगरी के उम्मीदवारों को 3 मिनट और 20 सेकेंड का एक्स्ट्रा समय दिया जायेगा। उम्मीदवारों को आंसर देते समय ‘सेव एण्ड नेक्स्ट’, क्लियर रिस्पांस और मार्क फॉर प्रिव्यू विकल्पों को चुनना होगा। स्क्रीन के दायों ओर पैनल में उम्मीदवार द्वारा अटेम्प्ट किये गये क्वेश्चंस का स्टेटस भी दिखाई देगा। कैट 2020 एग्जाम के पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को एग्जाम के दौरान इस्तेमाल की गई रफ-शीट कैट इन्वीजिलेटर को सबमिट करनी होगी।