CBI Raid In Patna On Lalu Yadav’s Premises: लालू यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। रेलवे भर्ती घोटाले के मामले में CBI बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
सीबीआई की रेड दिल्ली और पटना में 17 जगहों पर जारी है। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ एक नया केस भी दर्ज किया गया है। इसी मामले में पटना समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह मामला उनके कार्यकाल के दौरान हुए भर्ती घोटाले से संबंधित बताया जा रहा है।
जानिए क्या है मामला
सीबीआई की यह रेड गलत तरीके से नौकरी देने के मामले से जुड़ा हुआ है। CBI सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला जमीन के बदले नौकरी देने का है। मिली जानकारी के अनुसार 2004 से 2009 तक लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान गड़बड़ी हुई थी।
लालू प्रसाद यादव पर आरोप था, सीबीआई की रेड को लेकर जो जनकारी सामने आई है इसके अनुसार आरोप है कि 2004 से 2009 तक जब लालू रेल मंत्री थे तब घोटाला हुआ था। उस वक्त कई लोगों से बेहद महंगी जमीन लेकर लोगों को नौकरी देने का मामला सामने आया था | इसी को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था।
लालू यादव के कोनसे ठिकानों पर हुई छापेमारी जानिए-
अब तक मिली जानकारी के अनुसार CBI की टीम ने लालू यादव के पटना स्थित 4 ठिकानों पर छापेमारी की। CBI की Team ने एक साथ पटना, गोपालगंज और नई दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
टीम सबसे पहले 10 सुर्कलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर छापेमारी करने पहुंची। इसके कुछ मिनटों बाद CBI की Team लालू यादव के पटना स्थित अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करने लगी।
पटना के रंजन पथ स्थित राबड़ी देवी के फ्लैट में छापेमारी की। इसके अलावा पटना के गोला रोड स्थित लालू यादव के गौशाला पर भी छापेमारी की। CBI की टीम फुलवारी शरीफ स्थित लालू यादव के ठिकाने पर भी तलाशी में लगी है। इसके अलावा लालू यादव के गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर भी तलाशी अभियान जारी है।
सीबीआई की टीम सामान्य रूप से लालू यादव के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। इसके अलावा CBI की टीम दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर भी पहुंची है। वहां टीम लालू यादव से पूछताछ करने पहुंची है।
हाल ही में मिली थी लालू को जमानत
CBI की ये कार्रवाई ऐसे वक्त पर हुई है जब पिछले की दिनों लालू यादव को चारा घोटाले के एक मामले में डोरंडा ट्रेजरी मामले में जमानत मिली थी।
यह मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी का था। 1990 से 1995 के बीच डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी। इस मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई थी।
यह भी पढ़ें: बिजली का समय अब बढ़ाया जायगा 5 घंटे, किसानों के लिए अच्छी खबर, जानिए आगे का शेड्यूल।