CBSE 10th & 12th Exam 2021 Date Sheet: आज शाम 6 बजे जारी की जाएगी इस साल की सीबीएसई एग्जाम की डेटशीट

CBSE 10th & 12th Exam 2021 Date Sheet: सीबीएसई (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) भारत के प्रमुख शिक्षा बोर्ड में से एक है। यह पहली कक्षा से लेकर बारवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम तैयार करता है और साल में दो मुख्य 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संचालित करता है। काफी समय से लॉक डाउन के चलते छात्र सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के तारीखों (CBSE 10, 12 Board Exams 2021 Datesheet) के घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। खैर, यह बात तो काफी पहले ही क्लियर हो चुकी थी कि इस साल सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम होना तय है और उसके लिए छात्रों को तैयारी भी करनी पड़ेगी। लेकिन सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेट अब तक नहीं बताई गई है।

शाम 6 बजे की जाएगी CBSE 10th 12th Exam Dates 2021 की घोषणा

पिछले साल आयोजित हुई सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा में करीब 30 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 18 लाख 10वीं और 12 लाख 12वीं में थे। इस साल भी इन परीक्षाओं में करीब इतने ही छात्र भाग लेने वाले हैं। अब तक सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट (CBSE Board Exam 2021 Datesheet) को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया है कि साल 2020 के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर की शाम 6 बजे CBSE 10th 12th Exam Date Sheet 2021 जारी कर दी जाएगी।

CBSE 10th & 12th Exam 2021 Date Sheet: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 डेटशीट की घोषणा से पहले दिया खास संकेत

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की घोषणा आज शाम को 6 बजे कर दी जाएगी। लेकिन परीक्षा की घोषणा से एक दिन पहले यानी कि कल (30 दिसम्बर) को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके अभिभावकों और छात्रों को संकेत देते हुए लिखा कि ‘मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षा संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे’।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘परीक्षाओं को लेकर छात्रों में उलझन और भ्रम की स्थिति है ऐसे में तिथियों की घोषणा होने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी’। इससे पहले भी कहा गया था कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी तक नहीं होगी, लेकिन इन्हें रद्द नहीं किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का होना तय है। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि मौजूदा हालातों को देखते हुए छात्रों के हिट में ही फैसला लिया गया है।

Leave a Comment