CBSE Board 12th Exam 2020 Date Sheet: ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट शीट

CBSE Board 12th Exam 2020 Date Sheet: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं क्लास के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट शीट जारी करने वाला है। अगर आप CBSE Board Exam Datesheet 2021 की तलाश कर रहे हैं, तो सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर 2021 की थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए टाइम टेबल तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए जारी कर दिए जायँगे। बोर्ड की मानें तो प्रैक्टिकल एग्जाम की एग्जाम स्कीम पहले जारी हो सकती है।

CBSE Board 12th Exam Date 2021: फरवरी-मार्च के महीने में आयोजित हो सकती है परीक्षा 

बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए लगभग 12 लाख छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा की डेट शीट 2021 का इंतजार कर रहे हैं। सभी छात्र सीबीएसई बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। CBSE बोर्ड प्रतिवर्ष मार्च के महीने में परीक्षा आयोजित करता है, और प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी या फरवरी के महीने में आयोजित की जाती है। बताया जा रहा है कि इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 31 मार्च 2021 के बीच आयोजित कर सकता है।

CBSE Board 12th Exam 2021 Sample Paper: बोर्ड ने जारी किये सैंपल पेपर 

खबर है कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 के लिए बोर्ड द्वारा विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर जारी किये गए हैं। बोर्ड ने सैंपल पेपर CBSE सिलेबस के अनुसार ही तय किये हैं। ये सैंपल पेपर बोर्ड एग्जाम के शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को प्रश्नों को समझने में काफी मदद दे सकता है। जानकार कहते हैं कि सभी टीचर बोर्ड के आदेशनुसार अपने अपने विषयों के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने का प्रयास करने में लगे हैं ताकि छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

CBSE Board 12th Exam 2020 Date Sheet

बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए आंशिक तौर पर खोले गए स्कूल 

इससे पहले, केंद्र सरकार की तरफ से शुरू हुए अनलॉक प्रक्रिया के तहत 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए आंशिक तौर पर स्कूल खोले जा चुके हैं। इसके बावजूत स्कूलों में क्लासेज सिर्फ मार्गदर्शन के तौर पर ही आयोजित हो रही है। हालांकि स्कूल जाने के लिए स्टूडेंट्स को अपने पेरेंट्स से अनुमति जरुरी होगी। वहीँ, बाकि क्लास के स्टूडेंट्स ऑनलाइन मोड से ही क्लास जारी रख पायंगे।

CBSE Board 12th Exam 2020 Datesheet Download: ऐसे करें डाउनलोड डेट शीट

  • CBSE Board डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएँ।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर CBSE 12वीं क्लास 2021 की डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब सीबीएसई 12वीं क्लास की डेट शीट 2021 की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • आप डेट शीट की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Leave a Comment