सबसे सस्ता रिचार्ज Jio का, सभी सर्विस 10 रुपये में यूज कर सकते हैं ? जानिए क्या है जिओ का रिचार्ज प्लान

जिओ का 10 रुपये का प्लान क्या है ?

जिओ कंपनी 10 रुपये का टॉप-अप ऑफर करती है उपभोक्ता को टॉक टाइम मिलता है, तथा और भी कई सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं, जिओ कंपनी 10 रुपये के प्लान में क्या क्या देगी है ? आइए जानते हैं –

जिओ कंपनी के 10 रुपये के रिचार्ज में उपभोक्ता को 7.47 रुपये का टॉक टाइम मिलता है 7.47 रुपये के टॉक टाइम की मदद से आप कॉलिंग, एसएमएल और डेटा, तीनों सेवाओं को उपयोग कर सकता हैं।

10 रुपये का टॉप-अप भी एक तरह का रिचार्ज ही होता है जिओ कंपनी अपने ग्राहको को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के रिचार्ज प्लान ऑफर करती है |

जिओ कंपनी 10 रुपये की तरह ही 100 रुपये, 50 रुपये और 20 रुपये का टॉप-अप प्लान ऑफर करती है। जिओ कंपनी के इन प्लानो से युजर इंटरनेशन सर्विसेस उपयोग करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिओ कंपनी 20 रुपये के टॉप-अप प्लान में क्रमशः 14.95 रुपये, 50 रुपये के टॉप-अप प्लान में 39.37 रुपये और 100 रुपये के टॉप-अप प्लान में 81.75 रुपये का टॉक टाइम मिलता है।

सबसे सस्ता रिचार्ज Jio का, सभी सर्विस 10 रुपये में यूज कर सकते हैं

हम सभी जानते है की साल 2016 से पहले यूजर्स टॉक टाइम जैसे शब्द से परिचित थे, उस समय क्रमशः 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये आदि का टॉप-अप ऑफर करती थी, लेकिन कुछ सालों से भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव हुए हैं, छोटे टॉप-अप रिचार्ज अब इतिहास रह गये है, लेकिन अब भी कंपनियां 10 रुपये का टॉप-अप रिचार्ज ऑफर करती हैं | ध्यान रखे कि – यह सभी प्लान आप किसी वैलिडिटी प्लान की तरह यूज नहीं कर सकते, ये सभी प्लान या ऑप्शन टॉप-अप के हैं।

यह भी पढ़ें – श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद

Leave a Comment