सैमसंग गैलेक्सी टैब ए (Samsung Galaxy Tab A)

सैमसंग इस समय एप्पल के बाद सबसे बड़ी टेबलेट निर्माता कंपनी है। सैमसंग की सबसे खास बात यह है कि वह हर रेंज में टैबलेट का निर्माण करती है चाहे बात प्रीमियम टैबलेट की हो, या फिर बजट टेबलेट की। सैमसंग गैलेक्सी टेब ए 9999 रुपये की कीमत में आता है जो कि आपको वाई-फाई ओनली कनेक्टिविटी, 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज, 8 इंच का डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5100 एमएएच बैटरी, एंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस जैसे सपोर्ट में मिल जाते हैं।
IKALL N10 टैबलेट (IKALL N10 Tablet)

बेहद सस्ती कीमतों में आने वाले IKall के टेबलेट फीचर्स के मामले मे किसी से कम नही होते हैं। IKall के IKall N10 टेबलेट में 10 इंच का बड़ा डिस्प्ले, वाई-फाई और 4G कनेक्टिविटी, 1 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज, 4000 एमएएच बैटरी, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स मात्र 8,499 रुपये की कीमत में आसानी मिल जाते हैं।
लेनोवो टेब E8 (Lenovo Tab E8 Tablet)
लेनोवो भी इस समय बेहतरीन स्मार्टफोन्स के साथ बेहतरीन टैबलेट भी बना रहा हैं। हाल ही में लेनोवो ने Lenovo Tab E8 लॉन्च किया है। इस टेबलेट की कीमत 7,999 रुपये है, जिसमें आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी, 2 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का सपोर्ट, मीडियाटेक (MT8163B) क्वाड प्रोसेसर, 4850 एमएएच बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।
IKall N11 टैबलेट (IKall N11 Tablet)
IKall के इस टेबलेट की कीमत 7,499 रूपये है जो कि आपको आसानी से फ्लिप्कार्ट पर मिल जायेगा। इस टैबलेट में आपको वाई-फाई के साथ 4G कनेक्टिविटी, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर Spreadtrum SC9832A प्रोसेसर, बिल्ट-इन जीपीयू, 7 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 3000 एमएएच बैटरी जैसे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।
लेनोवो टेब M7 (Lenovo Tab M7)
लेनोवो के इस टेबलेट में आपको 1 जीबी रैम और 8 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज, 7 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड 9 पाई का सपोर्ट, मीडियाटेक MT8321 क्वाड कोर प्रोसेसर, 3500 mAh की बैटरी, 2 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा और वाईफाई कनेक्टिवी जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह टैबलेट फ्लिप्कार्ट पर आपको 5,799 रुपये में मिल जायेगा।