Cheapest Tablet Under 10k: एंटरटेनमेंट से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक, ये पांच सस्ते टैबलेट रहेंगे सबसे बेहतर

Cheapest Tablet Under 10k, Best Tablet Under 10,000: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए लोकडाउन से अधिकांश लोग वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की तरफ आकर्षित हुए हैं। प्रोडक्टिविटी के अलावा एंटरटेनमेंट से जुड़े कार्यो के लिये भी लोगों को एक बेहतरीन डिवाइस की जरुरत पड़ी है। न केवल मोबाइल और लैपटॉप बल्कि टैबलेट की मांग भी काफी बढ़ी है, क्योंकि यह एक ऑल इन वन डिवाइस माना जाता है, जो कि एंटरटेंटमेंट लेकर वर्क फ्रॉम होम तक हर जगह फायदेमंद साबित होता हैं। लेकिन टैबलेट मैन्युफैक्चरिंग का काम स्मार्टफोन जितना भी आसान नहीं है और यही कारण है कि सस्ते में बेहतरीन टेबलेट नहीं मिल पाते हैं। आज हम आपको ऐसे पांच टेबलेट्स के बारे बताएँगे जो एंटरटेनमेंट से लेकर वर्क फ्रॉम होम (Best Tablest For Movie, Gaming, And Work From Home) तक हर काम के लिए बेहतर हैं।

Also Read  Nokia Power Earbuds Lite : नोकिया ने लॉन्च किए शानदार Earbuds, एक बार चार्ज करने पर 35 घण्टे का प्लेटाइम

Best Tablet Under 10,000: यहाँ देखें कुछ बेस्ट बजट टैबलेट

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए (Samsung Galaxy Tab A)

Samsung Galaxy Tab A

सैमसंग इस समय एप्पल के बाद सबसे बड़ी टेबलेट निर्माता कंपनी है। सैमसंग की सबसे खास बात यह है कि वह हर रेंज में  टैबलेट का निर्माण करती है चाहे बात प्रीमियम टैबलेट की हो, या फिर बजट टेबलेट की। सैमसंग गैलेक्सी टेब ए 9999 रुपये की कीमत में आता है जो कि आपको वाई-फाई ओनली कनेक्टिविटी, 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज, 8 इंच का डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5100 एमएएच बैटरी, एंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस जैसे सपोर्ट में मिल जाते हैं।

IKALL N10 टैबलेट (IKALL N10 Tablet)

IKALL N10 Tablet

बेहद सस्ती कीमतों में आने वाले IKall के टेबलेट फीचर्स के मामले मे किसी से कम नही होते हैं। IKall के IKall N10 टेबलेट में 10 इंच का बड़ा डिस्प्ले, वाई-फाई और 4G कनेक्टिविटी, 1 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज, 4000 एमएएच बैटरी, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स मात्र 8,499 रुपये की कीमत में आसानी मिल जाते हैं।

लेनोवो टेब E8 (Lenovo Tab E8 Tablet)

Lenovo Tab E8 Tablet
लेनोवो भी इस समय बेहतरीन स्मार्टफोन्स के साथ बेहतरीन टैबलेट भी बना रहा हैं। हाल ही में लेनोवो ने Lenovo Tab E8 लॉन्च किया है। इस टेबलेट की कीमत 7,999 रुपये है, जिसमें आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी, 2 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का सपोर्ट, मीडियाटेक (MT8163B) क्वाड प्रोसेसर, 4850 एमएएच बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।

IKall N11 टैबलेट (IKall N11 Tablet)

IKall N11 Tablet
IKall के इस टेबलेट की कीमत 7,499 रूपये है जो कि आपको आसानी से फ्लिप्कार्ट पर मिल जायेगा। इस टैबलेट में आपको वाई-फाई के साथ 4G कनेक्टिविटी, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर Spreadtrum SC9832A प्रोसेसर, बिल्ट-इन जीपीयू, 7 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 3000 एमएएच बैटरी जैसे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।

लेनोवो टेब M7 (Lenovo Tab M7)

IKall N11 Tablet
लेनोवो के इस टेबलेट में आपको 1 जीबी रैम और 8 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज, 7 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड 9 पाई का सपोर्ट, मीडियाटेक MT8321 क्वाड कोर प्रोसेसर, 3500 mAh की बैटरी, 2 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा और वाईफाई कनेक्टिवी जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह टैबलेट फ्लिप्कार्ट पर आपको 5,799 रुपये में मिल जायेगा।

Leave a Comment