पानी के अंदर 2 मिनट 17 सेकेंड तक सांस रोक कर इस शख्स ने सॉल्व कर दिया रूबिक क्यूब, देखें वायरल वीडियो!

Man Attempts Solving Rubiks Cubes In Water: क्या आप पानी में जाकर अपनी सांस रोक सकते हैं? अगर हाँ तो कितने देर तक ऐसा कर सकते हैं? परन्तु चेन्नई के 25 साल के इलियाराम सेकर (Iliaram Sekar) ने दो मिनट 17 सेकेंड तक सांस रोककर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज किया है। इलियाराम सेकर का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। इलियाराम सेकर (Iliaram Sekar) ने इसके लिए पहले गहरी साँस भरी फिर पानी से भरे हुए एक शीशे के टैंक में बैठ गए। इसके बाद इन्होनें 2 मिनट 17 सेकंड में 6 रुबिक क्यूब (Rubik cube underwater) सुलझाने की कोशिश की और गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास किया जिसमें वह सफल भी हुए।

उनके इस प्रयास से सोशल मीडिया में खूब तारीफ भी हो रही है। न्यूज़ एजेंसी ANI ने उनके इस वीडियो को ट्वीट भी किया है। वीडियो में देख सकते हैं किस तरह वह पानी में बैठ कर क्यूब्स को सुलझा रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि उनके इस वीडियो पर 50 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, और लगातार आ रहे हैं। सोशल मीडिया के यूजर्स उनके वीडियो को देख कर तारीफ भी कर रहे हैं। और उनके इस काम के लिए इलियाराम सेकर को बधाई भी दे रहे हैं।

इससे पहले साल 2014 में इलियाराम सेकर (Iliaram Sekar) ने वर्ष 2014 में 2.17 मिनट में 5 क्यूब अंडरवाटर साल्व किया था परन्तु इस बार उन्होंने इतने ही समय में 6 रुबिक के क्यूब्स को सफलतापूर्वक सोल्व किया है। एक ही सांस में 6 रूबिक क्यूब अंडरवाटर (Rubik cube underwater) को सोल्व करने के बाद उन्होंने यह कहा कि “मैंने आखिरकार 6 साल बाद अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, और इसके साथ ही मैं एशिया में इस रिकॉर्ड का प्रयास करने वाला पहला व्यक्ति बन गया हूं।”

इसके अलावा मीडिया से बातचीज के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि “मैं वर्तमान में चेन्नई के एक स्कूल में काम कर रहा हूं। और यहां मैं अपने छात्रों को यह भी कहता हूं कि महामारी आएगी और जाएगी लेकिन हमारे दिमाग और आत्मा को जीवन में किसी भी चीज का सामना करने के लिए उच्च स्तर तक पहुंचना चाहिए।”

Leave a Comment