Chetna Raj Death, फेमस कन्नड़ अभिनेत्री Chetna Raj की प्लास्टिक सर्जरी के कारण हुई मौत, वजन कम कराने के लिए कराई थी सर्जरी

Chetna Raj Death – कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से एक  खबर सामने आ रही है कि फेमस टीवी अभिनेत्री चेतना राज का निधन हो गया है ।  उन्होंने अपनी अंतिम सांसें  बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ली, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री चेतना की  जान प्लास्टिक सर्जरी कराने के कारण हो गयी है।  बताया जा रहा है कि उन्होंने ये प्लास्टिक सर्जरी वजन कम कराने के लिए कराई थी और इसके चलते कुछ गलती की वजह से दूसरे दिन उनके फेफड़ों से जुड़ी समस्या होने लगी, जिसके बाद उनका निधन हो गया।  सिनेमा से जुडी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारी वेबसाइट newsraja.news को बुकमार्क करे। 

Chetna Raj Cause of Death, वजन को कम करने के लिए कराई थी सर्जरी

चेतना कन्नड़ TV  serials  में काम करती थी।  वह अपने बढ़ते  वजन से काफी परेशान थी, तो उन्हें लगा कि वजन कम करना चाहिए। इस लिए  चेतना ने  प्लास्टिक सर्जरी करवाने की सोची , वो अपना बढ़ा हुआ फैट कम कराने के लिए शेट्टी अस्पताल पहुंची।  अस्पताल में आईसीयू नहीं था और सर्जरी के बाद उनके फेफड़ों में पानी जमा होने लगा, इसके बाद chetna raj को पास ही के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट होने के लिए भेज दिया । लेकिन वो दूसरे अस्पताल पहुंचतीं उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया और डॉक्टर्स ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। चेतना को सीरियल “geetha’’ और “doresani” के लिए जाना जाता है ।

 

जानिए ज्ञानवापी मस्जिद विवाद क्या है? क्या वहां सच में शिवलिंग मिला है|

जानिए कैसे हुयी चेतना राज की मौत  – डॉक्टर की लापरवाही 

अभिनेत्री चेतना राज ने अपनी इस सर्जरी के बारे में माता-पिता को जानकारी नहीं दी थी। अपने दोस्तों के साथ ही वो अस्पताल चली गई थीं। वहीं, अब चेतना की मौत के बाद माता-पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।  रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि डॉक्टर की गलती की वजह से उनकी बेटी की मौत हो गई है। चेतना राज कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस थीं। चेतना राज की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रमैया हॉस्पिटल ले जाया जाएगा । 

 

Leave a Comment